मंडला, :मप्र: सात अप्रैल । मध्यप्रदेश स्थित विश्वप्रसिद्ध कान्हा बाघ अभयारण्य :केटीआर: के कोर क्षेत्र के किसली जोन में वन विभाग के अमले को कल शाम तीन वर्षीय नर बाघ का शव मिला।
केटीआर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप अग्रवाल ने आज बताया कि बाघ के शव का आज पोस्टमार्टम किया गया। जांच में बाघ की मौत बाघों के आपसी संघर्ष की वजह से होना पाया गया है। उन्होंने बताया कि बाघ की मौत स्वास नली के पंचर होने से हुयी है।
उन्होंने बताया कि बाघ का शव कल शाम को केटीआर के कोर एरिया के किसली जोन की पीपरदर्रा बीट में पाया गया था।attacknews.in