Home / प्रदेश / कमलनाथ ने कहा:मध्यप्रदेश में कांग्रेस सितम्बर तक प्रत्याशी घोषित कर देगी Attack News
कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा:मध्यप्रदेश में कांग्रेस सितम्बर तक प्रत्याशी घोषित कर देगी Attack News

छिंदवाड़ा, आठ मई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ने जो वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: प्रणाली लागू की है उससे देश की अर्थव्यवस्था ठप हो रही है और छोटे बड़े व्यापारी परेशान हो रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र छिंडवाड़ा आने के बाद कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने जो जीएसटी प्रणाली लागू की है उससे अर्थव्यवस्था ठप हो रही है। छोटे बड़े व्यापारी परेशान हो रहे हैं और जीएसटी से मध्यप्रदेश में भी आर्थिक गतिविधि और व्यापार पर बहुत प्रभाव पड़ा है।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज यहां आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से वह लोकसभा का केवल एक उपचुनाव ही पराजित हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘छिंदवाड़ा जिले का जो मैंने विकास किया है और यहां के लोगों से जो स्नेह मिला, इससे मुझे बल और शक्ति मिली है। इस बल और शक्ति से छिंदवाड़ा में परिवर्तन हुआ है। उम्मीद करता हूं कि प्रदेश के लोगों से भी वैसा ही स्नेह मिलेगा। आज की चुनौती किसी व्यक्ति की चुनौती नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य की चुनौती है।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के राज्यों में पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में क्यों है इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देना चाहिये।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये सितम्बर तक अपने उम्मीदवार निर्धारित कर लेगी।

फिलहाल मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास केवल 57 सीटें हैं।

भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को छिंदवाड़ा और गुना लोकसभा सीट, जहां से क्रमश: कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद हैं, की सभी विधानसभा सीटों को जीतने के लक्ष्य देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इसका उत्तर उन्हें इन सीटों के मतदाता देगें।

कमलनाथ के साथ उनके पुत्र नकुल नाथ और मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कृणाल चौधरी भी थे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …