कमल हासन ने कह दिया कि- हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है Attack News 

नई दिल्ली 2 नवम्बर । अभिनेता कमल हासन ने एक लेख के द्वारा नए विवाद को चिंगारी दे दी है। कमल हासन ने हिंदू आतंकवाद पर नई बहस छेड दी ।

तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंदा विकटन के एक लेख में कमल हासन ने लिखा है कि राइट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है। उन्होंने लिखा है कि राइट विंग ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।attacknews

कमल हासन ने लेख में लिखा है कि पहले हिंदू कट्टरपंथी बातचीत में यकीन रखते थे लेकिन अब हिंसा में शामिल हो गए हैं।

कमल हासन ने अपने लेख में केरल सरकार की तारीफ करते हुए लिखा कि केरल ने सांप्रदायिक हिंसा से तमिलनाडु के मुकाबले बेहतर ढंग से निपटा है। अब कमल हासन के इस लेख ने हिंदू आतंकवाद को लेकर एक नई बहस छेड दी है