कालबुर्गी 06 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और देश से भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के प्रति कटिबद्ध हैं और उन्हें इनसे लडने की ताकत देश की 125 करोड़ जनता ने दी है।
श्री मोदी ने कर्नाटक के कालबुर्गी के एन वी ग्राउंड्स में आयोजित चुनावी रैली में को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 125 करोड़ जनता ने उन्हें आतंकवाद और कांग्रेस तथा उसकी सहयोगी पार्टियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की ताकत दी है।
उन्होंने कहा,“ मोदी किसी से नहीं डरेगा। कांग्रेस के नेता उसे मारना चाहते हैं लेकिन उसे कोई परवाह नहीं। वह यहां पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ने ,गरीबों के लिए सबु कुछ करने और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए है लेकिन कांग्रेस, देश को कमजोर करने के लिए कमजोर गठबंधन के माध्यम से देश में एक अस्थिर सरकार लाने की कोशिश कर रही है। लोगों को ऐसीत ताकतों को पराजित करना चाहिए।”
श्री मोदी की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता बी गोपालकृष्ण के उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में कथित रूप से कहा था,“ आप लाेगों ने जिस तरह राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोली मारी थी उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आप लोग क्या गोली मारोगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पिछले 30 साल के शासन में वैश्विक रैंकिंग में भारत को नुकसान पहुंचा है लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के शासन में देश को वैश्विक पहचान मिली है और यह शीर्ष देशों की सूची में शामिल हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष उन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने 26 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हमलों का हवाला देते हुए कहा ,‘‘विश्व नए प्रकार के साहस का साक्षी बन रहा है। यह मोदी का नहीं बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों का है।’’
प्रधानमंत्री ने ‘महागठबंधन’ को ‘महामिलावट’ बताया और कहा कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक निरीह सरकार है और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ‘‘रिमोट नियंत्रित मुख्यमंत्री’’ हैं। कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन लोगों की पीठ पर छुरा घोंप कर सत्ता में आया है।
मोदी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य दीवार खड़ी करने की कोशिश करेगा तो राज्य के किसान उसे ध्वस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
attacknews.in