वाशिंगटन 27 अक्टूबर । भारत-अमेरिकी के बीच परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केन जस्टर के भारत के अगले अमेरिकी राजदूत के तौर पर नामांकन को एक महत्वपूर्ण सीनेट समिति ने मंजूरी दे दी है।
‘सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी’ ने ध्वनिमत के जरिए केनिथ जस्टर के नामंकन को मंजूरी दी, जो कांग्रेस में उनके द्विदलीय समर्थन को दर्शाता है। जस्टन का नामंकन अब पूर्ण सीनेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से समर्थन मिलने के बाद वह भारत के लिए अमेरिकी राजदूत के तौर पर शपथ ले सकेंगे। इससे पहले रिचर्ड वर्मा इस पद पर काबिज थे, जिन्होंने 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
सांसदों का भारी समर्थन मिलने के बाद पूर्ण सीनेट में भी जस्टर के नाम को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। वहीं जस्टर ने बुश प्रशासन के दौरान भी भारत-अमेरिकी संबंधों को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।