काबुल , 22 अप्रैल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर हुए आत्मघाती हमले में महिलाओं एवं बच्चों सहित 48 लोग मारे गए और 112 जख्मी हो गए।
आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा , ‘‘ वे आम लोग हैं जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। ’’ इससे पहले , अधिकारियों ने बताया कि चुनावी तैयारियों को बाधित करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया।
हमले के बाद यहां 20 अक्तूबर को होने वाले चुनावों की सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है , जिसे अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा , ‘‘ धमाका केंद्र के प्रवेश द्वार पर हुआ। यह एक आत्मघाती हमला था। ’’
मतदान केंद्र को निशाना बना कर किया गया यह ताजा हमला है जो शहर के पश्चिम में शिया आबादी वाले क्षेत्र में हुआ।
अफगानिस्तान में काफी समय से लंबित विधायी चुनावों के लिए 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हुआ।
चुनाव अधिकारियों ने माना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा चिंता का विषय है ।attacknews.in