नयी दिल्ली, 09 फरवरी । महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष जज बी एच लोया के निधन की जांच संबंधी याचिका को दुर्भावना से प्रेरित करार दिया।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष महाराष्ट्र सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि जब चार जजों ने बयान दे दिये हैं, तो या तो अदालत उन पर भरोसा करे या फिर यह कहे कि वे झूठ बोल रहे हैं।attacknews.in
विपक्षी दलों की कोविंद से लोया मामले में हस्तक्षेप की मांग
उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 15 विपक्षी दलों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष जज बी एच लोया की मौत की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
विपक्षी दलों के नेताओं ने इस संबंध में राष्ट्रपति को आज ज्ञापन सौंपा।
श्री कोविंद से मुलाकात के बाद श्री गांधी ने पत्रकारों से कहा कि यह संसद की भावना का सवाल है।attacknews.in