नयी दिल्ली , तीन मई । सीबीआई ने वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के साथ एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक अधिकारी के खिलाफ राष्ट्रीय महत्व के ‘ बेहद संवेदनशील ’ क्षेत्रों तक पहुंच के लिये गलत सूचना देने और संदिग्ध लेन – देन करने को लेकर मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने आज बताया कि उपेंद्र राय कई जाने – माने मीडिया संस्थानों से जुड़़े रहे हैं। उनके साथ – साथ एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएसओ प्रसून रॉय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर आरोप है कि उन्होंने हवाई अड्डा जैसे बेहद संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंच हासिल करने के लिये गलत सूचना दी और संदिग्ध लेन – देन किया।
जांच एजेंसी इस संबंध में दिल्ली , नोएडा , लखनऊ और मुंबई समेत आठ स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कई लोगों से एजेंसी पूछताछ कर रही है।attacknews.in