सोनीपत, 10 मार्च । तीन कृषि सुधार कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने 26 मार्च को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दिन रेल व सड़क दोनों मार्ग जाम किए जाएंगेे।
कुंडली बार्डर पर बुधवार को आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि पहले से ही मोर्चा ने 15 मार्च को ट्रेड यूनियन के साथ एंटी कार्पोरेट्स और निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन और धरने का कार्यक्रम दे रखा है। इसमें डीजल और पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को भी जोड़ा गया है।
किसान नेता प बंगाल में भाजपा के खिलाफ करेंगे प्रचार
नयी दिल्ली,से खबर है कि, विभिन्न किसान संगठनों के नेता 12 से 16 मार्च तक पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ चुनाव प्रचार अभियान चलायेंगे।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के कार्यकारी दल के सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने बुधवार को बताया कि किसान नेता कोलकाता, नंदीग्राम, शहीद मीनार आदि में सभाएं करेंगे।