Home / समाज़ / झारखंड का खूंटी गांव मानव तस्करी से गमगीन है,सालों से बेसहारा आज भी अपनी बेटियों का इंतजार कर रही है Attack News
इमेज

झारखंड का खूंटी गांव मानव तस्करी से गमगीन है,सालों से बेसहारा आज भी अपनी बेटियों का इंतजार कर रही है Attack News

खूंटी (झारखंड) 12 अगस्त । घर की दीवारों को आंसू भरी आंखों से देखती 60 वर्षीय सुग्गी मुन्डाइन समाज में विस्थापन और उत्पीड़न की कहानी को बयां करती है।

झारखंड में खूंटी जिले के जबरा गांव की निवासी सुग्गी की बड़ी बेटी सनियारो धन 15 वर्ष से लापता है और छोटी बेटी 12 वर्ष बाद अपने घर लौटी है। उसके बेटे को वर्ष 2000 में दलाल असम में नौकरी दिलाने का लालच देकर ले गए और उसके बाद परिवार ने उसे कभी नहीं देखा। दो वर्ष पहले उसके मरने की खबर जरूर इस घर की चौखट पर पहुंची।

सुग्गी की बेटी लल्ली धन और उनके पति का बीमारी के कारण निधन हो गया क्योंकि परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे।

प्रदेश में सुग्गी अकेली नहीं है बल्कि यहां करीब-करीब हर घर की यही कहानी है।

राज्य के श्रम विभाग के अनुसार वर्ष 2017 में झारखंड से करीब 10,879 महिलाओं ने काम की तलाश में घर छोड़ा। लेकिन कुछ ही अपनी मंजिल तय कर पाईं।

ज्यादातर महिलाओं को दलालों ने शहरों में घरेलू सहायिका का काम दिलाने का लालच दिया। लेकिन कुछ को ही काम मिला। कुछ काम के नाम पर बंधुआ मजदूर बन गईं।

बहरहाल, राज्य में काम कर रहे एनजीओ का कहना है कि यह संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि इसके सही रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

‘एक्शन अगेंस्ट ट्रैफिकिंग एंड सेक्चुअल एक्सप्लाइटेशन ऑफ चिल्ड्रन’ (एटीएसईसी) संगठन के राज्य समन्वयक संजय मिश्रा ने बताया कि झारखंड मानव तस्करी का एक स्रोत राज्य है। सरकार इस मुद्दे पर काम कर रही है लेकिन अब भी इस पर बहुत काम किए जाने की जरूरत है क्योंकि अधिकतर लड़कियां काम की तलाश में बाहर जाती हैं और आजीविका, अवसरों और पैसे की कमी के कारण फंस जाती हैं।

उन्होंने बताया कि लड़कियों की तस्करी उनसे जबरन मजदूरी कराने और देह व्यापार में धकेलने के लिए की जाती है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केवल खूंटी से ही 4,691 लोग काम की तलाश में बाहर गए, जिनमें से 1128 महिलाएं हैं। इनमें सुग्गी की बड़ी बेटी सनियारो धन शामिल है जो 15 साल से लापता है। उसे दलाल दिल्ली में काम दिलाने का वादा कर ले गया था लेकिन तब से उसका कोई पता नहीं है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

देश के प्रत्येक किन्नर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया attacknews.in

नयी दिल्ली 24 मई । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किन्नर समुदाय के …

प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारें की गई अंत्येष्टि;कोरोना संक्रमण से निधन attacknews.in

देहरादून, 21 मई ।प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा की शुक्रवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के …

शिवराज सिंह चौहान की घोषणा:कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों और महिलाओं को ₹ 5 हजार प्रति माह पेंशन और राशन के साथ नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध भी किया जाएगा attacknews.in

भोपाल, 13 मई । कोरोना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश में अपने माता पिता …

उज्जैन में खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं द्वारा श्मशान में लकड़ी संकट दूर करने के लिए 100 टन लकड़ियां खरीदने का शुरू किया गया अभियान attacknews.in

उज्जैन 10 मई। शहर की प्रमुख खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं ने …

होलिका दहन के साथ पूरा हुआ झाबुआ और आलिराजपुर में आदिवासियों का भगौरियां पर्व; आखिरी दिन पूरे परवान पर चढा attacknews.in

झाबुआ, 28 मार्च । होली से एक सप्ताह पूर्व भरने वाले आदिवासियों का पर्व भगौरिया …