Home / Religious / झाबुआ जिले मेें धुलेंडी के दिन आदिवासियों ने अपना परंपरागत त्यौहार गल और चूल का पर्व मना कर मनौतियां पूरी की attacknews.in

झाबुआ जिले मेें धुलेंडी के दिन आदिवासियों ने अपना परंपरागत त्यौहार गल और चूल का पर्व मना कर मनौतियां पूरी की attacknews.in

झाबुआ, 29 मार्च । मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल्य झाबुआ जिले मेें आज धुलेंडी के दिन आदिवासियों ने अपना परंपरागत त्यौहार गल और चूल मना कर मनौतियां पूरी की। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन पर्वो का आयोजन किया गया और आदिवासियों ने अपनी मन्नते उतारी। इस दौरान मुर्गो और बकरों की बलियां भी दी गई, त्यौहार मनाने के स्थानों पर भारी भीड जुटी और मेले भरें।

होली जलने के दूसरे दिन अर्थात धुलेंडी की शाम को आदिवासी समाज में गल घुमने की प्रथा है, जिसके तहत आदिवासी मन्नतधारी व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व से व्रत रखता है और अपने शरीर पर हल्दी लगाकर लाल वस्त्र पहनता है और सिर पर सफेद पगडी। उसके हाथों में नारियल और कांच रहता है और गाल पर काला निशान। ये आदिवासी धुलेंडी के दिन गल देवरा घूमते है। गल एक लकडी का 20 से 25 फिट उंचा मचान होता है, जोकि गेरू से लाल कलर का पुता होता है। यह अक्सर गांव और फलिये के बाहर स्थित रहता है।

इस मचान पर एक लंबा लकडी का मजबूत डंडा बाहर निकला होता है, जिस पर मन्नतधारी व्यक्ति को लटका कर बांधा जाता है और फिर नीचे से उसे रस्सी से चारों और घुमाया जाता है।ऐसा चार से पांच बार किया जाता है।

गल देवरा के नीचे पुजारी, बडवा बकरे की बलि देता है और दारू की धार गल देवता को दी जाती है।इस दौरान भारी आदिवासियों की भीड इकडा होती है।

कई जगहों पर झूले, चकरी भी लगते है, आदिवासी लोग ढोल बजाते है, नाचते गाते हैं।बकरे का सिर पुजारी लेता है और धड मन्नत धारी का परिवार ले जाता है।फिर गांव में खाने पीने की दावत होती है।

माना जाता है कि घर में किसी प्रकार की बीमारी न हो और देवता गांव आैर परिवार पर प्रसन्न रहे, इसलिये इस पर्व को मनाया जाता है।

जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गल के साथ ही चूल भी वनवासी चलते है, जिसके तहत दहकते अंगारों पर महिला, पुरूष, बच्चे नंगे पांव चलते हैं।चूल चलने के पीछे भी मान्यता है की ऐसा करने से बिमारियां दूर रहती है।

जिले भर में आज गल और चूल का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

वहीं, आज धुलेंडी होने पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाईयां भी दी।हालांकि कोरोना काल के चलते रंग का पर्व फीका ही रहा।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …