आलीराजपुर में कमलनाध ने कहा: 5 माह पहले शिवराज सिंह चौहान को घर बैठा दिया और अब 10 दिन बाद नरेन्द्र मोदी को घर भेज देंगे attacknews.in

अलीराजपुर, 15 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दावा किया कि कांग्रेस ने पांच महीने पहले प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हरा कर उन्हें घर भेजा है और अब पार्टी 10 दिन बाद 23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घर भेज देगी।

श्री कमलनाथ ने रतलाम लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर विधानसभा के आंबुआ गांव में आज एक आम सभा को संबोधित करते हुए ये दावा किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन आज तक आदिवासी क्षेत्रों का विकास अधूरा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के प्रति वचनबद्व है और उनके विकास में कोई कमी नहीं आने देगी।

मुख्यमंत्री आज रतलाम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये थे। इसके बाद उन्होंने पेटलावद में भी एक आमसभा को संबोधित किया।

रतलाम लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। यहां श्री भूरिया का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर से हो रहा है।

attacknews.in