नयी दिल्ली, 30 अप्रैल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया । इसके तहत कुल 2,31,024 छात्र जेईई एडवांस में बैठने के लिये उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं । विजयवाड़ा के सूरज कृष्ण ने जेईई मेन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है।
जेईई मेन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 180331 लड़के और 50693 लड़कियां हैं ।
उर्तीण छात्रों में सामान्य श्रेणी के 111275 उम्मीदवार हैं और इनका कटआफ 74 है । इसमें ओबीसी..एनसीएल श्रेणी के 65313 छात्र हैं जिनका कटआफ 45 और अनुसूचित जाति वर्ग के 34425 छात्रों के लिये कटआफ 29 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17256 छात्रों के लिये कटआफ 24 निर्धारित किया गया है । दिव्यांग श्रेणी में 2755 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं ।
इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए सीबीएसई ने आठ अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन व 15 व 16 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था।attacknews.in