चुनाव आयोग ने जनता दल(यू) के नीतिश गुट को दी मान्यता,शरद यादव को दिखाया बाहर का रास्ता Attack News 

नयी दिल्ली, 17 नवंबर । चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यू) गुट को असली जद यू करार दिया है और उसे बिहार में ‘तीर ’चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।

आयोग का यह फैसला जद यू के बागी नेता शरद यादव के गुट के लिए करारा झटका है।attacknews

शरद गुट ने आयोग से अनुरोध किया था कि उसे असली जनता दल यू के रूप में मान्यता दी जाय आैर ‘तीर’ चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति दी जाय ।