Home / राजनीति / जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव हारे भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने विरोधी प्रत्याशी की लोकप्रियता देखकर पहले ही हार की बात कह दी थी और आज यह सीट भाजपा का गढ़ हैं attacknews.in

जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव हारे भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने विरोधी प्रत्याशी की लोकप्रियता देखकर पहले ही हार की बात कह दी थी और आज यह सीट भाजपा का गढ़ हैं attacknews.in

जौनपुर, 18 अप्रैल । नाम के बजाय काम को तरजीह देने वाले उत्तर प्रदेश में जौनपुर संसदीय क्षेत्र के वाशिंदो ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जगह जमीनी नेता राजदेव को लोकसभा पहुंचा कर दशकों पहले अपने इरादे जाहिर कर दिये थे।

इस सीट पर किसी खास राजनीतिक दल का एकतरफा वर्चस्व कभी नहीं रहा है। यहां से राजा से लेकर रंक तक सांसद चुने गये है। यहां की जनता ने कांग्रेस और भाजपा समेत सभी पार्टियों को मौका दिया है। अब तक हुए चुनाव को देखा जाये तो यहां पर छह बार कांग्रेस का परचम लहराया है जबकि इतनी ही बार कमल का फूल खिला है। दो बार साइकिल दौड़ी है, तो एक बार बसपा दिल्ली पहुंची है। जनता पार्टी और जनता दल भी एक-एक बार यहां जीत दर्ज कर चुका है।

शिक्षा के मामले में अग्रणी जौनपुर शहर को शिराज ए हिन्द का खिताब मिल चुका है। इस शहर के बीच से बहने वाली आदि गंगा गोमती की हर लहर पर गंगा जमुुनी तहजीब लिखी गयी है। यहां की पढ़ी लिखी जनता हर चुनाव में समझ बूझकर अपना सांसद चुनती रही है। इस संसदीय सीट पर 1963 में हुये उप चुनाव में जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय पहली बार चुनाव लड़ने के लिए आये थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जौनपुर के पूर्व राजा यादवेंद्र दत्त समेत जनसंघ के कई संस्थापक सदस्यों ने पंडित दीनदयाल के पक्ष में प्रचार किया था लेकिन यहां की जनता ने उन्हें नकारते हुए स्थानीय जमीनी नेता राजदेव सिंह को अपना सांसद चुना।

इस चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि जब पंडित दीनदयाल और उनके समर्थक नगर में चुनाव प्रचार करने निकले तो ओलंदगंज मोहल्ले में सड़क के किनारे कांग्रेस प्रत्याशी राजदेव सिंह कुछ रिक्शा वालों के साथ गुफ्तगू करते दिखे। पंडित जी ने पूछा कि ये कौन है। साथ चल रहे यादवेन्द्र दत्त ने बताया कि यही कांग्रेस प्रत्याशी राजदेव है, उसी समय पंडित दीनदयाल जी ने कहा, “मैं चुनाव हार गया। जब हमारा प्रतिद्वन्दी इस तरह लोकप्रिय है तो उसे कौन हरा सकता है।” यह चुनाव लड़ने के बाद दीनदयाल जी कभी कोई चुनाव नहीं लड़े। उधर राजदेव सिंह ने इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगायी।

जौनपुर लोकसभा के अब तक के हुए चुनावों पर नजर डाली जाये तो 1952 और 1957 के आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बीरबल सिंह सांसद चुने गये। वर्ष 1962 में जनसंघ के ब्रम्मजीत सिंह चुनाव जीते। एक वर्ष बाद उनके निधन के बाद उपचुनाव में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय चुनाव मैदान में उतरे लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकारते हुए राजदेव सिंह को अपना सांसद चुना।
राजदेव सिंह ने 1967 और 1971 में भी चुनाव जीतकर जीत की हैट्रिक लगायी। वर्ष 1977 में भारतीय लोकदल से यादवेन्द्र दत्त दुबे पहली बार सांसद चुने गये। वर्ष 1980 में जनता पार्टी सेक्यूलर के अजीजउल्लाह आजमी ने इस सीट पर कब्जा किया। वर्ष 1984 में यह सीट कमला प्रसाद सिंह ने जीतकर पुनः कांग्रेस की खाते डाल दी। वर्ष 1991 के चुनाव में जनता दल के अर्जुन यादव सांसद चुने गये।
वर्ष 1996 चुनाव में भाजपा के राजकेशर सिंह चुनाव जीते थे तो 1998 में सपा के पारसनाथ यादव सांसद चुने गये। अगली बार 1999 में भाजपा के स्वामी चिन्मयानंद सांसद चुने गये। वर्ष 2004 में सपा के पारसनाथ यादव दूसरी बार सांसद बने। वर्ष 2009 में बसपा प्रत्याशी बाहुबली धनंजय सिंह सांसद चुने गये तो 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट पुनः भाजपा के खाते में आ गयी। यहां से भाजपा प्रत्याशी के पी सिंह सांसद बने।

दिलचस्प है कि इस सीट पर कांग्रेस 35 साल से वनवास काट रही है। इस चुनाव में भाजपा ने अपने सांसद डॉ. के पी सिंह को पुनः मैदान में उतारा है जबकि सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में गई और बसपा ने यहाँ से पी सी एस अधिकारी रहे श्याम सिंह यादव को और कांग्रेस ने देवव्रत मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है ।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे