हटा 25 जुलाई । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इधर उधर की बातें करने की जगह कांग्रेस को प्रदेशवासियों को यह बताना पड़ेगा कि 50 साल के राज में इन्होंने सड़कें क्यों नहीं बनायी, गांव तक बिजली क्यों नहीं पहुंचायी, किसानों को सिंचाई की सुविधा क्यों नहीं दी और गरीब आदमी आजादी के इतने वर्षों बाद भी झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर क्यों है। सच तो यह है कि कांग्रेस के पास वह संवेदना ही नहीं है, जो मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक होती है। इसलिए वे जनआशीर्वाद यात्रा की विराट सफलता से घबराकर जनता का ध्यान बांटने का असफल प्रयास करने में जुटे है। जबकि यह जनआशीर्वाद यात्रा हमारा वह अभियान है जो जनता की जिन्दगी में बदलाव का नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को कांग्रेस को पराजित करने का संकल्प भी दिलाया।
श्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात आज दमोह और पन्ना क्षेत्र में अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी शैली में जनता से पंूछा कि कांग्रेस के 50 साल के शासन के बाद क्या गांव में सड़कें थी ? हजारों लोगों ने हाथ हिलाकर कहा नहीं थी, नहीं थीं। फिर उन्होंने पूंछा क्या कांग्रेस गांव तक बिजली पहुंचा पायी ? जनता ने फिर कहा नहीं पहुंचा पायी। तब शिवराज जी ने कहा कि ऐसे लोगों को हमारे उपर सवाल खड़ा करने का क्या अधिकार है ? जिन लोगों ने प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। जिनके मुख्यमंत्री के उपर बंटाढार जैसे तमगे लगे। उनके दुष्साहस को देखकर मध्यप्रदेश की जनता हैरान है। इसलिए वह चौथी बार समृद्ध मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना समर्थन देने जा रही है। कांग्रेस को आगे के 5 साल का वनवास मिलना तय है।
श्री चौहान ने कहा कि हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का जो लक्ष्य लिया है उसने किसानों के मनोबल को बढाया है और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी है। हम बातें नहीं करते काम करते है। इसलिए हम 40 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई की सुविधा दे सके। डेढ़ लाख कि.मी. से अधिक की सडके बना सके और 19 हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सके। हमने संबल योजना लाकर प्रदेश भर के गरीब आदमी को शान, ईमान और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया है। सरल बिजली बिल योजना गरीब लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है।
आज की जनआशीर्वाद यात्रा हटा क्षेत्र के पटेरा से प्रारंभ होकर गेसाबाद, सिमरिया, मोंहदरा, पवई, अमानगंज, गुनौर होती हुई पन्ना पहुँची।
राहुल के आचरण से देश हतप्रभ है
हटा की आम सभा में श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के भीतर जिस प्रकार के अमर्यादित आचरण को प्रस्तुत किया उससे समूचा देश हतप्रभ है। वे प्रधानमंत्री मोदी जी के गले पड़ गए, वहां तक भी बात समझ में आ सकती थी लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने समर्थक के अगंूठा दिखाने पर आंखों के रास्ते जिस प्रकार की हरकत की उससे पूरे देश के सामने उनका आचरण स्पष्ट हुआ है।attacknews.in