जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में सोमवार काे भीषण आग लग गई। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) हालांकि अग्निशामकों, वन सुरक्षा बल, पुलिस और सेना की टीमों के साथ आग की लपटों को बुझाने में लगी हुई है।
पुलिस ने कहा कि ऊधमपुर जिले के घाेरडी ब्लॉक के जंगलों में लगी भयावह आग पर काबू पाने के लिए आईएएफ भी अभियान में जुट गयी है। दया धार जंगलों में रविवार रात आग लग गयी और देखते ही देखते आग एक बड़े इलाके में फैल गयी। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों पेड़ आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने कहा कि आस-पास के गांवों के नागरिक स्वयंसेवक भी आग बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान टीमों के साथ अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्हाेंने बताया कि दया धार जंगल जंगली जानवरों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का घर है। ऊधमपुर की उपायुक्त इंदु कंवल चिब के आह्वान पर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर आज तड़के हजारों लीटर पानी लेकर आग बुझाने में मदद कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जंगल में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है, लेकिन ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि तापमान के बढ़ने के कारण सूखी घास में आग लगने से आग ने भयावह रूप अख्तियार किया है।