नयी दिल्ली 23 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद राज्य की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शनिवार को बैठक की।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में श्री सिंह ने पुलावामा में हुए भीषण एवं जघन्य आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिए उठाये गये कदमों से श्री मोदी को अवगत कराया। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे।
केन्द्र ने पुलवामा हमले के बाद राज्य में केन्द्रीय पुलिस बल की 100 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है।
बैठक में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद देशभर में कश्मीरी युवाओं को निशाना बनाये जाने की रिपोर्टों के बाद उनकी सुरक्षा के लिए उठाये गये कदमों के बारे में भी चर्चा हुयी।
श्री मोदी ने इसके पहले आज राजस्थान के टोंक में आज एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश कश्मीरियों के लिए लड़ रहा है, कश्मीर अथवा कश्मीरियों के खिलाफ नहीं।
उन्होेंने आग्रह किया कि आतंकवाद के शिकार कश्मीरी लोगों पर हमला बंद किया जाये।
उल्लेखनीय है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्री मोदी के कश्मीरी युवाओं के लिए आगे आने का स्वागत करते हुए कहा,“मोदी जी आपने हमारे दिल की बात कह दी।”
attacknews.in