Home / राष्ट्रीय / पत्थरबाज़ को बोनट पर घुमाने वाले मेजर गोगोई से लड़का-लड़की मिलने आए तो कर लिया गिरफ्तार Attack News
मेजर गोगोई

पत्थरबाज़ को बोनट पर घुमाने वाले मेजर गोगोई से लड़का-लड़की मिलने आए तो कर लिया गिरफ्तार Attack News

श्रीनगर 23 मई। कश्मीर में ह्यूमन शील्ड के रूप में एक पत्थरबाज को अपनी जीप के आगे बांधने वाले मेजर गोगोई बुधवार को एक नए विवाद में घिर गए।

डल झील इलाके में एक होटल में कुछ लोगों के साथ विवाद होने पर मेजर गोगोई को कुछ देर के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

श्रीनगर पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक गोगोई के साथ बडगाम के एक व्यक्ति समीर अहमद और एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक एक लड़की और एक लड़का मेजर गोगोई से मिलने आए थे जो पहले ही होटल में चेक-इन कर चुके थे। लेकिन होटल मैनेजर ने लड़की को कमरे में जाने की मंजूरी नहीं दी और इसी वजह से झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस ने होटल में एक पार्टी को तैनात कर दिया। इसके बाद पता लगा कि बडगाम से एक लड़की और एक पुरुष जिसका नाम समीर अहमद है, किसी से मिलने के लिए आए थे। होटल के रिसेप्‍शनिस्‍ट ने उन्‍हें उस व्‍यक्ति से मिलने नहीं दिया।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस होटल पहुंची और वह सभी व्‍यक्तियों को पुलिस स्‍टेशन लेकर चली गई। इसके बाद पता लगा कि वह लड़की किसी आर्मी ऑफिसर से मिलने आई थी। आर्मी ऑफिसर की आईडी और उससे जुड़े सभी जरूरी दस्‍तावेजों को पुलिस ने अपने पास रख लिया है।

मेजर गोगोई को बयान रिकॉर्ड करने के बाद उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया। फिलहाल लड़की का भी बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि दोपहर 11 बजे होटल ग्रांड से किसी झगड़े के बारे में हमें फोन किया गया।

पुलिस के बयान के मुताबिक, ‘एक पुलिस दल को यह मामला सौंपा गया और पता चला कि एक महिला और बडगाम निवासी समीर अहमद नामक एक व्यक्ति किसी व्यक्ति से होटल में मुलाकात करना चाह रहे थे। लेकिन होटल कर्मियों ने उस व्यक्ति से इन लोगों को मुलाकात करने की इजाजत नहीं दी। इस बीच पुलिस होटल पहुंचकर तीनों को पुलिस थाने ले आई।’

पुलिस ने कहा, ‘बाद में पता चला कि महिला सेना के अधिकारी से मिलने गई थी। पुलिस ने सेना अधिकारी की पहचान और विवरण ले लिए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक एस.पी. पानी ने घटना के संबंध में श्रीनगर(उत्तर) के पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं।

पिछले साल अप्रैल में श्रीनगर सीट पर लोकसभा चुनाव होने थे. तब कश्मीर से एक तस्वीर आई थी जिसने लोगों की राय को बुरी तरह ध्रुवीकृत कर दिया था. एक कश्मीरी, फारूक अहमद दार को सेना की जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया गया था. सेना ने कहा कि फारूक एक पत्थरबाज़ था और एक हिंसक भीड़ से पोलिंग पार्टी को बचाने के लिए ये कदम उठाना पड़ा था. कुछ ने कहा कि सेना ने जो किया, सही किया. बाकी ने कहा कि सेना को हर हाल में एक आम कश्मीरी को ह्यूमन शील्ड बनाने से बचना चाहिए था.

ताज़ा खबर उसी अफसर के बारे में है, जिसने फारूक को जीप पर बांधने का आदेश दिया था – मेजर लीतुल गोगोई.

सोशल मीडिया पर लागातार इस तरह के ट्वीट नज़र आ रहे हैं कि मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल से एक लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ट्वीट्स एक तरफ रखकर पुख्ता जानकारी की बात करें तो दो वर्ज़न सामने आते हैं. हम बारी-बारी से दोनों आपके सामने रख देंगे-

#1. कश्मीर के लोकल मीडिया के मुताबिक मेजर गोगोई श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थित द ग्रैंड ममत होटल एक लड़की के साथ पहुंचे थे. उनके साथ एक लड़का भी था. होटल स्टाफ ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, तो वहां विवाद खड़ा हो गया. पुलिस को बुला लिया गया जो तीनों को अपने साथ ले गई.

#2. दूसरा वर्ज़न वो है जो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में दिया है. इसके मुताबिक सुबह 11 बजे श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन को होटल ग्रैंड ममता से एक फोन आया कि यहां विवाद हो गया है. एक पुलिस पार्टी होटल भेज दी गई. पुलिस ने पाया कि बडगाम का एक लड़का एक लड़की के साथ होटल में एक आर्मी अफसर से मिलने आए थे. होटल स्टाफ ने इन्हें रोका तो ये झगड़ने लगे. पुलिस इन दोनों को और आर्मी अफसर को अपने साथ ले आई. लड़की का बयान लिया जा रहा है. एफआईआर दर्ज करके एसपी स्तर के अफसर को जांच करने को कहा गया है.

सेना क्या कह रही है?

सूत्रों के मुताबिक सेना को इस मामले की जानकारी है और पुलिस की इंक्वायरी खत्म होने के बाद इस मामले में कोई निर्णय लेगी.

हम क्या तय जानते हैं?

होटल ग्रैंड ममता में मेजर गोगोई ने जो बुकिंग कराई थी, उसकी रसीद मीडिया के पास है. उसके मुताबिक मेजर गोगोई 23 मई को सुबह ग्यारह बजे होटल पहुंचने वाले थे. उन्होंने एयरपोर्ट से पिकअप मांगा था, माने वो बाहर से आ रहे थे. गोगोई ने 23-24 मई के लिए एक कमरा बुक कराया था, जो दो लोगों के लिए था. इस रसीद को किसी ने नकारा नहीं है. लेकिन होटल में क्या हुआ और किन परिस्थितियों में पुलिस को जांच शुरू करनी पड़ी, इन जानकारियों के लिए थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर होगा.

जम्मू-कश्मीर के आईजी (कश्मीर रेंज) स्वयम प्रकाश पाणि ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. श्रीनगर (नॉर्थ जोन) के एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हालांकि, गोगोई का कहना है कि वह होटल में एक ‘सोर्स मीटिंग’ के लिए आए थे.

आईजी पाणि ने निर्देश दिया है कि रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपी जाए.

पुलिस ने जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज और मेजर से वो फॉर्म मांगा है, जिसपर उन्होंने रूम की बुकिंग के लिए साइन किया था.

उधर, पूरे मामले पर सेना के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जांच पूरी हो जाने और स्थितियां साफ हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए