संयुक्त राष्ट्र, 17 अगस्त। कश्मीर मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया को संबोधित किया और प्रतीकात्मक सद्भाव दिखाते हुए पाकिस्तानी पत्रकारों से हाथ मिलाकर उनकी तरफ “दोस्ती का हाथ” बढ़ाया।
सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन के आग्रह पर शुक्रवार को हुई यह अनौपचारिक बैठक करीब घंटे भर चली जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन और पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने सुरक्षा परिषद के स्टेकआउट में एक-एक कर मीडिया को संबोधित किया। दोनों संवाददाताओं के एक भी सवाल का जवाब दिए बिना वहां से निकल गए।
चीन और पाकिस्तान की टिप्पणी के बाद अकबरुद्दीन कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर भारत की स्थिति पर बयान देने के लिए सुरक्षा परिषद के स्टेकआउट पर आए।
चीनी और पाकिस्तानी दूतों से उलट वह अपनी टिप्पणी के बाद वहीं मौजूद रहे और संयुक्त राष्ट्र संवाददाताओं की सभा से कहा कि वह उनके सवाल लेंगे।
अकबरुद्दीन ने कहा, “अगर आप में से कोई भी सवाल पूछना चाहता है तो मैं तैयार हूं। मैं उसका जवाब दूंगा।”
उन्होंने कहा कि वह पांच सवालों के जवाब देंगे, “यहां आने वाले मेरे पूर्ववर्तियों से पांच गुना ज्यादा।”
उन्होंने पहले तीन प्रश्न पाकिस्तानी पत्रकारों की तरफ से लिए।
जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या भारत पाकिस्तान से बात करने पर सहमत है तो अकबरुद्दीन ने कहा, “कुछ सामान्य कूटनीतिक तरीके होते हैं जब देश एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। यही तरीका है। लेकिन सामान्य राष्ट्र प्रगति और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल का रास्ता नहीं अपनाते। जब तक आतंकवाद रहेगा कोई भी लोकतंत्र वार्ता स्वीकार नहीं करेगा। आतंकवाद रोकिए, बातचीत शुरू करिए।”
एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा, “आप पाकिस्तान से कब बातचीत शुरू करेंगे।”
भारतीय दूत ने मंच से उतरते हुए कहा, “इसकी शुरुआत मैं आपके पास आकर और आप तीनों से हाथ मिलाकर करता हूं।’
अकबरुद्दीन फिर मीडिया समूह में मौजूद अन्य दो पाकिस्तानी पत्रकारों के पास गए और मुस्कुराते हुए उनसे हाथ मिलाया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद स्टेकआउट में उपस्थित सभी लोगों ने उनके इस भाव की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “मैं आपको बताता हूं कि हम पहले ही यह कह कर कि हम शिमला समझौते को लेकर प्रतिबद्ध हैं, आपकी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा चुके हैं। चलिए पाकिस्तान की तरफ से जवाब आने का इंतजार करते हैं।”
Tags Attack News
Check Also
कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in
कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी
रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in
रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया
हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in
हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार
सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in
सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा
आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in
आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी