श्रीनगर , 19 जून । जम्मू – कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया । इससे पहले पीडीपी की गठबंधन सहयोगी भाजपा ने सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था।
पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने कहा , ‘‘ मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है । ’’
पीडीपी – भाजपा का गठबंधन टूटने से राज्य में राज्यपाल शासन लगाया जा रहा हैं। बीते दस वर्ष में यह चौथी बार होगा जब राज्य में राज्यपाल शासन लगेगा।
जुलाई 2008 में अमरनाथ भूमि विवाद के चलते पीडीपी ने कांग्रेस के साथ वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दे दिया था और वहां राज्यपाल शासन लगाया गया था।
दिसंबर 2014 में विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया था।
जनवरी 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में फिर से राज्यपाल शासन लगाया गया था क्योंकि उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के साथ गठबंधन को जारी रखने के प्रति अनिच्छा जताई थी।attacknews.in