श्रीनगर 15 अगस्त । जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों की पहचान दांव पर नहीं है और न ही इससे कोई छेड़छाड़ की जा रही है इसलिए उन्हें अपनी पहचान को लेकर डरने की जरुरत नहीं है।
श्री मलिक 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां शेरे-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 हटाये जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद स्वतंत्रता दिवस का यह पहला समारोह था।
उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि उनकी पहचान दांव पर नहीं है और न ही इससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान कई क्षेत्रीय पहचान को पनपने और समृद्ध करने की अनुमति देता है।
राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “ यह केवल हमारे सुरक्षा बलों की वीरता और साहस है , जिसके कारण आतंकवाद की कमर टूटी है। हाल के दिनों में आतंकवाद और पथराव की घटनाओं में कमी आई है।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्टेडियम तथा आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।
सही समय पर राहुल को कश्मीर बुलाया जाएगा: मलिक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कश्मीर दौरे के आमंत्रण को स्वीकार करने के बाद बुधवार को राजभवन के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला स्थानीय प्रशासन को भेज दिया गया है और सही समय पर श्री गांधी से संपर्क किया जाएगा।
राजभवन प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “श्री गांधी ने कश्मीर मामले पर टिपण्णी करने के लिए चार दिन लिए और वो भी तब जब कई भारतीय न्यूज़ चैनलों ने कश्मीर के हालात पर स्थिति साफ कर दी है।”
Home / प्रदेश / राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान से छेड़छाड और दाव पर नहीं लगाने की बात कही साथ ही राहुल गांधी को बुलाने के लिए सही समय का इंतजार करने को कहा attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in
चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए
मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in
मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in
शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय
मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …
शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in
सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …