नईदिल्ली/ श्रीनगर ,14 अगस्त । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि जम्मू में प्रतिबंधाें को हटा लिया गया है लेकिन कश्मीर के कुछ हिस्सों में ये अभी भी जारी हैं।
उधर कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर घाटी में कुछ प्रतिबंधों में ढील दी जायेगी। हालांकि सामान्य तौर पर आकलन किया गया है कि हालात शांतिपूर्ण बने हुये हैं। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बुधवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना को लेकर कोई खास सूचना नहीं है। सभी नागरिक आपूर्तियां सामान्य बनी हुई हैं।’’
कंसल ने कहा कि कई बार तर्कसंगत ढंग से रोक लगाना आवश्यक हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘कल कुछ प्रतिबंध लगे रहेंगे। सामान्य नजरिया यही है कि हालात शांतिपूर्ण बने हुये हैं। स्थानीय आकलन के आधार पर छूट दी जायेगी।’’
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एंव व्यवस्था) मुनीर खान ने बुधवार को बताया कि जम्मू से प्रतिबंधों को हटा लिया गया है तथा स्कूल तथा अन्य संस्थानों में काम काज हो रहा है लेकिन कश्मीर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध अभी भी जारी हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में कुल मिलाकर स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंध सामान्य तौर पर नहीं बल्कि कुछ क्षेत्राें में एहतियाती तौर पर लगाए गए हैं। घाटी में ईद का त्योहार काफी उल्लास के साथ मनाया गया था और अपने अपने क्षेत्रों में स्थानीय लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की थी। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में स्थिति दिन प्रतिदिन सामान्य हाेती जा रही है और 15 अगस्त के बाद प्रतिबंधों को धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से हटा लिया जाएगा।
इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटा लिया जाएगा और पहले इसका आकलन स्थानीय अधिकारी ही करेंगे।
गाैरतलब है कि पांच अगस्त को जब केन्द्र सरकार ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करते हुए अनुच्छेद 370 को हटाने और इसे जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख, दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की थी तो कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगाया गया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में कुछ स्थानों पर कुछ वक्त तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
अतिरिक्त महानिदेशक मुनीर खान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को भी कोई बड़ी चोट नहीं आयी है।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जम्मू में लगाई गई पाबंदियां पूरी तरह हटा ली गई हैं। कश्मीर के कुछ स्थानों पर कुछ समय तक ये जारी रहेंगी।’’
उन्होंने बताया कि कुछ ही लोगों को पैलेट की वजह से कुछ जख्म हुए हैं जिनका इलाज किया गया है।
इधर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सभी उपायुक्तों से सरपंचों को यह निर्देश देने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे अपनी अपनी पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रत्येक जिले में स्वतंत्रता दिवस के लिए मंगलवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ हुई। राज्यपाल को इस रिहर्सल तथा स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन के संबंध में किए गए सुरक्षा इंतजाम के बारे में बताया गया।
राजभवन में मंगलवार की शाम को हुई बैठक में मलिक ने कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा इंतजाम तथा राज्य में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की।
इसी बैठक में मलिक ने सभी उपायुक्तों से सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी अपनी पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश देने के लिए कहा।
शाह फैसल दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, श्रीनगर भेजे गए
पूर्व नौकरशाह और अब राजनीति में सक्रिय शाह फैसल को बुधवार को उस समय दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया जब वह इस्तांबुल जाने की फिराक में थे। इसके बाद उन्हें वापस श्रीनगर भेज दिया गया जहां वह घर में नजरबंद हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी शाह फैसल को आज दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और इसके बाद उन्हें श्रीनगर भेज दिया गया और जन सुरक्षा कानून के तहत घर में नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इस्तांबुल जाने के प्रयास में थे।