नईदिल्ली/श्रीनगर, 11 अगस्त । ईद-उल-अजहा के मद्देनजर कश्मीर घाटी में रविवार को बैंक और एटीएम खुले रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घाटी में कुछ बाजार भी खुले रहे ताकि इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए लोग खरीदारी कर सके। बाजारों में कुर्बानी के लिए ढाई लाख बकरे भी उपलब्ध कराये गये।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने सब्जी,एलपीजी गैस सिलेंडर और अंडे पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन लगाई हैं। त्योहार के मद्देनजर रविवार की छुट्टी होने के बावजूद कोषागार, बैंक और एटीएम खुले रहे।
उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एटीएम में नकदी की उपलब्धता बनी रहे। सभी कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को पहले ही वेतन जारी किया जा चुका है।
अधिकारी ने कहा कि घाटी के सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने ईद-उल-अजहा के लिए विस्तृत प्रबंध किये है।
हर जिले में लोगों को किराने का सामान उपलब्ध कराने के लिए राशन ‘घाट’ बनाये गये थे ।
उधर श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने रविवार को लोगों के लिए नया नंबर जारी किया । यह नंबर खासकर कश्मीर के उन लोगों के लिए है, जिन्हें अपने परिवार के लिए मदद चाहिए या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद जो मुश्किल में हैं।
‘मददगार’ हेल्पलाइन ने ट्विटर पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि लोग उसके मोबाइल नंबर 9469793260 पर ‘‘किसी भी तरह के सहयोग या जानकारी’’ के लिए कॉल कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में कर्फ्यू के कारण इसका आधिकारिक नंबर 14111 काम नहीं कर रहा है।
ट्विटर पर जारी संदेश में यह भी कहा गया कि इसके आधिकारिक हैंडल सीआरपीएफ मददगार पर भी सहयोग मांगा जा सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए काफी संख्या में लोग हेल्पलाइन पर फोन कर रहे हैं। हेल्पलाइन उन्हें सभी मौजूदा सूचनाओं के साथ सहयोग कर रहा है और चूंकि पुराने नंबर 14111 में समस्या आ रही है इसलिए नया नंबर जारी किया गया है।