नयी दिल्ली, 17 जून । केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित किए अभियानों की अवधि आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा, ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू किए जाएंगे।’’
बयान के अनुसार, रमजान के दौरान बार-बार उकसावे के बावजूद उदाहरणीय संयम बरतने के लिए सरकार ने सुरक्षा बलों की सराहना की।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार, जम्मू-कश्मीर में आतंक एवं हिंसा मुक्त माहौल स्थापित करने का प्रतिबद्ध है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने रमजान की शरुआत में जम्मू-कश्मीर में स्थगित किए गए अभियानों की अवधि ना बढ़ाने का फैसला किया है।’’
वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या करने की वारदात के कुछ दिनों बाद यह घोषणा की गई है।attacknews.in