श्रीनगर 09 जुलाई ।जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने स्वीकार किया है कि सुरक्षा व्यस्था में चूक की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वसीम बारी, उनके पिता वसीम अहमद तथा उनके भाई उमर बशीर की हत्या हुई।
श्री कुमार ने स्वीकार किया कि सुरक्षा -व्यस्था में चूक हुई और बताया कि भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है
भाजपा नेता की हत्या में लश्कर के दो आतंकवादी शामिलः विजय कुमार
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वसीम बारी और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या में लश्कर ए-तैयबा के दो आतंकवादी शामिल थे जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है।
श्री कुमार गुरुवार को बांदीपोरा में घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला था और यदि सुरक्षाकर्मी चौकस रहते तो इसे टाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा में चूक का मामला है। उन्होंने बताया की श्री वसीम की सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा, “आबिद नामक एक स्थानीय नागरिक सहित लश्कर के दो आतंकवादी इस हमले में शामिल थे। आतंकवादियों ने श्री वसीम, उनके भाई और पिता पर काफी नजदीक से गोलियां चलाई।”
उन्होंने कहा, “मैं श्री बारी के निवास के सामने स्थित थाने से सीसीटीवी का फुटेज लेकर सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के साथ मिलकर छान-बीन कर रहा हूं। हम इस नजीते पर पहुंचे है कि सुरक्षा की कोई कमी नहीं थी। दस सुरक्षाकर्मी थे, जिनमें दो सुरक्षा शाखा तथा आठ जिला पुलिस के जवान थे।”
श्री कुमार ने बताया कि घटना से समय आठ सुरक्षाकर्मी श्री वसीम के घर पर मौजूद थे, जो सुरक्षा के लिए काफी है। उन्होंने कहा, “यदि श्री वसीम के साथ दो पुलिसकर्मी भी होते, तो वे आतंकवादियों को मार सकते थे।”
उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों की ओर से सुरक्षा में की गयी चूक का मामला है। उन्होंने कहा, “हम कार्रवाई करेंगे। हमने श्री वसीम की सुरक्षा में तैनात सभी 10 पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया है और वे सभी लोग सेवा से बर्खास्त होंगे। सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ”
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला है कि यह हमला पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने पहले ही योजना बनायी और पहले पैदल आकर श्री वसीम से सम्पर्क किया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक आतंकवादी श्री वसीम पर नजर रख रहा था। भाजपा नेता जब गाड़ी से अपनी ससुराल गये और लौटे, तब भी उन पर नजर रखी जा रही थी।”
उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने बुधवार रात श्री बारी, उनके पिता बशीर अहमद और भाई उमर बशीर की उनके घर से सटे एवं एक थाने के सामने स्थित दुकान पर गोली मार कर हत्या कर दी थी।