नयी दिल्ली, 04 जून । चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा अमरनाथ यात्रा के बाद करेगा। राज्य में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है।
आयोग ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाने की घोषणा की जा सकती है।
आयाेग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत सर्वसम्मति से फैसला किया है कि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराने के बारे में विचार किया जाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार आयोग समय समय पर राज्य की स्थिति की निगरानी करता रहेगा और अन्य पक्षों से उनकी राय लेता रहेगा तथा अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के बाद ही विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा।
attacknews.in