तेल अवीव /गाजा 16 मई (स्पूतनिक) गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 181 हो गयी है जिनमें 52 बच्चे भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से इजरायल के हवाई हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 181 हो गयी है, जिसमें 52 बच्चे और 21 महिलाएं शामिल हैं।
गाजा पट्टी से इजरायल पर दागे गये 3100 रॉकेट
गाजा पट्टी से अब तक इजरायल को निशाना बना कर करीब 3,100 रॉकेट दागे गये लेकिन इनमें से 450 सीमा पार किये बगैर ही गिर गये।
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से 3100 रॉकेट दागे गये लेकिन इनमें से 450 गाजा पट्टी में ही गिरकर विस्फोट कर गये।
इजरायल ने हमास के 1500 लक्ष्यों को बनाया निशाना : नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने हाल के दिनों में गाजा पट्टी में 1,500 ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे फिलिस्तीन के हमास अभियान के बुनियादी ढांचे को भारी झटका लगा है।
श्री नेतन्याहू ने सेना मुख्यालय में एक ब्रीफिंग में कहा,“आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमारा अभियान पूरी ताकत से जारी है। हम हमास को उसकी आक्रामकता के लिए बहुत अधिक कीमत चुकाने के लिए बाध्य करेंगे। हाल के दिनों में, इजरायल रक्षा बलों ने 1,500 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया है।”
इजरायल में ब्लिचर्स ढहने से दाे की मौत
इजरायली बस्ती गिवत ज़ीव में एक आराधनालय में सामूहिक प्रार्थना के दौरान भीड़भाड़ वाले ब्लीचर्स के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 130 लोगों को बाहर निकाला गया है।
मारीव दैनिक ने यह जानकारी दी। इस घटना में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
हमास से फिर से इजरायल में दागे गये रॉकेट
हमास आतंकवादियों ने फिर से दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे। इजरायल सेना ने इसकी पुष्टि की है।
सेना यानी आईडीएफ ने ट्वीट किया,“गाजा से दक्षिणी इस्राइल में कई रॉकेट दागे जा रहे हैं ।
इजरायल के साथ संघर्ष के बीच 360 फिलीस्तीनी घायल
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान पूर्वी यरूशलेम में कम से कम 360 फिलीस्तीनी घायल हो गये हैं।
फिलीस्तरीन रेड क्रिसेंट ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इससे पहले रेड क्रिसेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इजरायल के साथ जारी संर्घष में 1,330 फिलीस्तीनी घायल हुये हैं। गाजा पट्टी में 100 से अधिक जबकि वेस्ट बैंक में करीब 900 फिलिस्तीनी घायल हुये हैं।
गौरतलब है कि इजारायल और फिलीस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान दोनों तरफ के कई नागरिकों की मौत हुई है और सैंकड़ों की संख्या में घायल हुये हैं। संघर्ष के बीच हताहत होने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।