गांधीनगर, 29 अगस्त। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन तथा जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूदा युग के ‘लौह-पुरूष’ हैं।
श्री अंबानी ने श्री शाह की मौजूदगी में यहां पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि वह बेहद लोकप्रिय नेता श्री शाह की उपस्थिति से स्वयं को विशेष सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप अगले पांच साल में पांच खरब (ट्रिलियन) डालर वाली अर्थव्यवस्था बन कर इस मामले में विश्व के शीर्ष तीन देशों में शुमार हो जायेगा।
श्री अंबानी ने आज यहां पीडीपीयू के दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दो ट्रिलियन डॉलर की थी और उसके बाद पिछले पांच वर्ष में इसके लगभग एक ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो गया। अगर यह हो सकता है तो हम क्यों नहीं इसमे अगले पांच साल में दो ट्रिलियन डॉलर और जोड़ सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था आज मजबूत स्थिति में हैं और धारा 370 तथा 35 ए को हटाने के बाद कश्मीर भी हंसता-खेलता और विकसित क्षेत्र बन जायेगा।
श्री शाह ने आज पीडीपीयू के दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आयी थी तो अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी। पहली बार किसी सरकार ने देश में सुधारों की शुरूआत की और आज 2019 में अर्थव्यवस्था के मोटे बुनियादी संकेतक काफी मजबूत हैं। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। विकास दर सात प्रतिशत है, महंगाई और वित्तीय घाटे पर नियंत्रण है। विश्व निवेश रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य निवेश बेहतर हुए हैं। साख निर्धारण एजेंसियों ने भारत की रेटिंग बेहतर की है।
