इंदौर 13 अक्टूबर। शहर स्थित एक निजी स्कूल की टीचर पर पहली कक्षा के छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इंग्लिश का होमवर्क गंदी राइटिंग में लिखने के कारण छात्र को स्कूल में पीटा गया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने टीचर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
बाद में मजबूरन परिजनों को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। पुलिस छात्र का मेडिकल करवा कर मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित साउथ कैनरा एजुकेशन एकेडमी स्कूल की है, जहां पहली कक्षा के एक छात्र ने अपने पिता के साथ थाने में पहुंच कर शिकायत की है।
छात्र के मुताबिक बुधवार को जब वो तीन दिन की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचा तो इंग्लिश की टीचर ने उसके साथ मारपीट कर दी। छात्र ने बताया कि वह बिमारी के चलते तीन दिन स्कूल नहीं गया था।
छात्र के पिता ने बताया कि गुरूवार को स्कूल जाने पर टीचर ने इंग्लिश की कॉपी दिखाने को बोला, होमवर्क खराब रायटिंग में होने के कारण टीचर ने पहले उसको डांटा और बाद में स्केल से गर्दन पर जोर से मार दिया। बच्चे के गाल पर भी टीचर ने थप्पड़ मारा था। परिजनों ने जब बच्चे की शिकायत के बाद डॉक्टर से जांच कराई तो पता चला की पिटाई के कारण गर्दन की नस दब गयी, जिसके कारण बच्चे के पूरे शरीर में रिएक्शन हो गया है।
जांच अधिकारी रणसिंह चौहान ने बताया कि परिजन छात्र के साथ टीचर की शिकायत करने स्कूल भी गए। स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले तो घटना से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में टीचर की गलती स्वीकार कर ली। उसके बाद भी टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बात से नाराज छात्र के परिजनों ने शिकायत की है। बच्चे का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।