इंदौर, 05 अप्रैल । लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्तमान सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन जिन्हें सुमित्रा ताई भी कहा जाता है, ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का आज ऐलान किया।
श्रीमती महाजन ने इस संबंध में मीडिया को जारी एक पत्र में लिखा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना है। इसलिए पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से और नि:संकोच होकर करे।
मीडिया को जारी किए गए पत्र में श्रीमती महाजन ने लिखा है कि भाजपा ने आज तक इंदौर में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है। संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है।
श्रीमती महाजन ने लिखा है ‘हालाकि मैंने पार्टी में वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की थी और निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था। लगता है उनके मन में अब भी कुछ असमंजस है। इसलिए मैं घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लडना है, अत: पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से करे। नि:संकोच होकर करे।
सुमित्रा की सहमति से होगा अगला कदम : राकेश सिंह
जबलपुर,से खबर है कि, लोकसभा अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के इंदौर से भारतीय जनता पार्टी सांसद सुमित्रा महाजन के आज चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उन्होंने सोचसमझ कर फैसला किया होगा और पार्टी अगला कदम उनकी सहमति से ही उठाएगी।
श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान श्रीमती महाजन के इस फैसले से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीमती महाजन पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। वे जो भी फैसला करेंगीे, सोचसमझ कर करेंगी। वे पार्टी की प्रेरणास्रोत हैं।
attacknews.in