इंदौर, 18 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा देश मे आर्थिक मंदी है लेकिन मध्यप्रदेश में मंदी नही है।
श्री कमलनाथ ने यहां आयोजित मैग्नीफिसेन्ट एमपी-2019 निवेश सम्मेलन के समापन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा मध्यप्रदेश के प्रति निवेशकों को आकर्षित करने में हम सफल रहें है। उन्होंने मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाइल खरीदी में 4 फीसदी के इजाफे सहित प्रदेश के फार्मा सेक्टर के सफ़लम सफर का जिक्र करते हुये प्रदेश में कोई मंदी नही है।
उन्होंने निवेश सम्मेलन में आये प्रस्तावों के सबन्ध में कहा मैं आंकड़ो में विश्वास नही रखता..न ही मैं यहां कोई आंकड़े देने वाला हूँ। उन्होंने कहा प्रदेश में निवेश का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार और प्रदेश का औद्योगिक विकास है।
उन्होंने कहा कितने एमओयू साइन हुए इस बात से मतलब नहीं मतलब इस बात से है कि कितने निवेशक तैयार हुए। उन्होंने दावा किया कि इस दीपावली से पहले मप्र में बड़ा निवेश होगा।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा मेरी सरकार की स्पष्ट नीति है कि प्रदेश के युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार मिले। उन्होंने कहा हमें केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर न रहकर निजी क्षेत्रों में अवसर खोलने है। उन्होंने कहा नए उद्योगों को 70 फीसदी रोजगार प्रदेश के लोगों को देना होगा।
श्री कमलनाथ ने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किये गए निवेश सम्मेलन के प्रश्न पर कहा में किसी की आलोचना करना नही चाहता। लेकिन पहले निवेशकों को एकल खिड़की की सुविधा के बारे में केवल कहा जाता था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा लेकिन उस एकल खिड़की में कई खिड़कियां होती थी।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हर सेक्टर के लिए अलग निवेश निति होना चाहिए, अब सेक्टर के हिसाब से राउंड टेबल वार्ता की जाएगी। मैं चाहता हूं मप्र फार्मा सेक्टर का हब बने, अब इस पर काम किया जाएगा।
मैग्नीफिसेन्ट एमपी 2019 निवेश सम्मेलन सम्पन्न
मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित मैग्नीफिसेन्ट एमपी – 2019 निवेश सम्मेलन का आज समापन हो गया।
दो दिवसीय इस निवेश सम्मेलन में पहले दिन स्थानीय निवेशकों तथा दूसरे दिन देश विदेश के निवेशकों ने भाग लिया ।
सम्मेलन की आयोजक राज्य सरकार के दावे के अनुसार पंद्रह सौ आमंत्रित निवेशकों में से लगभग नौ सौ निवेशकों यहां शामिल हुये।
निवेशक के पास जमीन है तो उसे औपचारिक स्वीकृति की आवश्यकता नहीं : कमलनाध
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अगर किसी निवेशक के पास जमीन है, तो उसे किसी प्रकार की औपचारिक स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। स्व-प्रमाणन ही पर्याप्त माना जाएगा।
श्री कमलनाथ आज यहां सम्पन्न मैग्नीफिसेंट एम.पी. आयोजन के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रति निवेशकों का विश्वास पैदा करने के लिए ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे वे निवेश लगाने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी के बाद अब हम सेक्टर वाइज गोलमेज कान्फ्रेंस करेंगे और इसकी शुरूआत फार्मास्युटिकल कम्पनियों के साथ होगी क्योंकि मध्यप्रदेश में इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएँ हैं और इसे विकसित करने के लिए संसाधन उपलब्ध हैं। हमारी कोशिश है कि मध्यप्रदेश फार्मास्युटिकल क्षेत्र के हब के रूप में स्थापित हो।
कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश सभी राज्यों से भिन्न है। ये प्राकृतिक और लॉजिस्टिक रूप से उद्योगों के लिए काफी अनुकूल है।
उन्होंने कहा कि इंदौर में विभिन्न राज्यों से आए निवेशक मध्यप्रदेश की विशेषताओं और उद्योगों के अनुकूल नीतियों को जानकर काफी आशान्वित हुए हैं। मेरा विश्वास है कि अब मध्यप्रदेश का निवेश- इतिहास बदल जाएगा।