Home / Law / Court / इंदौर हाईकोर्ट ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पारंपरिक भगोरिया उत्सव के आयोजन कराये जाने का निर्णय मध्यप्रदेश शासन की जिम्मेदारी पर छोड़ा attacknews.in

इंदौर हाईकोर्ट ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पारंपरिक भगोरिया उत्सव के आयोजन कराये जाने का निर्णय मध्यप्रदेश शासन की जिम्मेदारी पर छोड़ा attacknews.in

इंदौर, 19 मार्च । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने आज राज्य शासन को कोरोना महामारी के आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने के निर्देश देते हुए उस जनहित याचिका का निराकरण कर दिया जिसमे राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पारंपरिक भगोरिया उत्सव पर रोक लगाने की मांग की गयी थी।

प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पॉल और न्यायाधीश विवेक रूसिया की युगलपीठ ने आज इस जनहित याचिका का निराकरण कर दिया है।

बीते 15 मार्च को गजानंद ब्राहम्ण निवासी देवझिरी कालोनी जिला बड़वानी के द्वारा इस याचिका को दायर किया गया था।

याचिका में कहा गया था कि महामारी कोरोना के चलते 22 दिवसीय इस आयोजन के लोक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल आसार पड़ने की प्रबल संभावनाएं है।

याचिका में कहा गया था कि भगोरिया का आयोजन राज्य के झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खरगोन और बड़वानी जिलों में होता है और इस उत्सव में चार से पांच लाख लोग जुटते हैं।

याचिका में कहा है कि आदिवासी इलाकों में शारीरिक दूरी के नियम और मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू नहीं की जा सकती।

युगलपीठ के समक्ष अतिरिक्त महाधिवक्ता ने तर्क देते हुए कहा कि इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस पर अदालत ने याची के द्वारा उठाये गए मुद्दों की रोकथाम और महामारी के फैलाव को रोकने की दिशा में उचित निर्णय लेने के निर्देश राज्य शासन को देते हुए याचिका का निराकरण कर दिया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई