Home / प्रदेश / कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर प्रशासन को एक दिन पहले 7 दिन का लाॅकडाउन नहीं लगाने के बारे मे सचेत किया और दूसरे दिन प्रशासन ने मान ली बात, इंदौर जिले में नहीं लगेगा लाकडाउन attacknews.in

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर प्रशासन को एक दिन पहले 7 दिन का लाॅकडाउन नहीं लगाने के बारे मे सचेत किया और दूसरे दिन प्रशासन ने मान ली बात, इंदौर जिले में नहीं लगेगा लाकडाउन attacknews.in

इंदौर, 13 जुलाई ।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जिला आपदा प्रबंधन समिति ने आज फ़िलहाल लाकडाउन नहीं करने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन समिति सम्पन्न हुई बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कोविड 19’ महामारी की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर आगामी दिनों में सख्ती किये जाने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही सर्व सम्मति से लाक डाउन नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इंदौर को दोबारा लॉक डाउन करना अनुचित होगा- विजयवर्गीय

उधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जब तय है कि कोरोना को हमारे साथ ही रहना है, तब इंदौर शहर में दोबारा लाकडाउन लगाना शहर की सेहत के पक्ष में नहीं है।

श्री विजयवर्गीय ने यहां अपने गृह नगर में रविवार रात अपने निवास पर प्रेसवार्ता में कहा था कि लाकडाउन से रोज कमाने-खाने वालों का परिवार संकट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर को बड़ी मुश्किल से हम सबने संयम रख बचाया है। मौजूद समय में नियमों का उल्लंघन करने वाले मुट्ठी भर लोग हैं। ऐसे मुट्ठीभर लोगों की गलती की सजा पूरा शहर नहीं भुगतेगा।

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जो नियमो का, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें, उन पर कार्यवाही करें।

उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि जो बाजार नियमों का उल्लंघन करें वो बाजार बंद करा दें लेकिन पूरे शहर में दोबारा लाकडाउन नहीं होना चाहिये।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के ताजा सर्वे में सामने आया है कि सब्जी के कारण कोरोना फैल रहा है, थोड़े दिन सब्जी न खाएं या फिर अच्छे से धोकर प्रयोग करें।

उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही से कई लोगों की जान गयी हैं। मास्क लगाकर रखें। सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, आवश्यक हो तभी बाहर निकलें।

उन्होने लोगों से अनुरोध करते हुये कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये सबको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिये और काढ़ा पीना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि बीती एक जून से इंदौर शहर को अनलॉक कर, लॉक डाउन को लगभग पूरी तरह शिथिल कर दिया गया था। जिसके बाद जुलाई से इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इसी के संबंध में रविवार को सांसद शंकर लालवानी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बैठक कर पुनः लॉक डाउन करने के संकेत दिए थे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …