इंदौर 13 जून। आध्यात्मिक गुरु संत भय्यू महाराज का एक और पत्र सामने आया है जिसमेंं उन्होंने सेवक विनायक को अपनी सम्पत्ति की सम्पपूर्ण जिम्मेदारी दे दी है।
मंगलवार को संत भय्यु महाराज द्वारा अपनी लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले मे पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। जो अंग्रेजी मे है उसमें पारिवारिक कलह का जिक्र करते हुए उन्होंने खुद को बेहद तनाव मे होना बताया है ।
हालांकि उन्होंने खुद की सुसाइड के लिए किसी को दोषी नहीं बताया लेकिन शुरुआती जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि 2015 मे उनकी पहली पत्नी माधवी की मृत्यु हो जाने से वह अकेलापन महसुस कर रहे थे हालांकि उनकी माधवी से एक बेटी थी ।
भय्यू महाराज ने सेवादार को दी प्रॉपर्टी की जिम्मेदारी, बताया वफादार
भय्यू महाराज ने एक पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा था कि वो जिंदगी के तनाव से परेशान हो चुके हैं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
इसी के साथ भय्यू महाराज ने इस सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में अपने आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियों की सारी जिम्मेदारी अपने वफादार सेवादार विनायक को दी है.
सुसाइड में भय्यू महाराज ने लिखा कि मैं विनायक पर ट्रस्ट करता हूं इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहा हूं.
यह लिखा:-
‘विनायक मेरे विश्वासपात्र हैं, सब प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट वहीं संभाले. किसी को तो परिवार की ड्यूटी करनी जरूरी है, तो वही करेगा. मुझे उस पर विश्वास है. मैं कमरे में अकेला हूं और सुसाइड नोट लिख रहा हूं. किसी के दबाव में आकर नहीं लिख रहा हूं, कोई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.attacknews.in