नयी दिल्ली, 28 फरवरी । थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे इस्लामाबाद द्वारा किसी भी उकसावे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
रक्षा बलों ने यह बयान ऐसे समय दिया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पकड़े गये वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर रिहा करने की घोषणा की है।
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करने के बाद पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में तीन बलों ने कहा कि पाकिस्तान ने बुधवार को इन प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की मंशा से हवाई छापे से तनाव बढ़ा दिया और भारत किसी भी स्थिति का करारा जवाब देने के लिए तैयार था।
एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान वायुसेना के विमान को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को रोक दिया और उनकी साजिश नाकाम कर दी। पीएएफ के बम भारतीय सेना के परिसर में आकर गिरे, वे हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को कोई नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे।’’
उन्होंने कहा कि हवाई संघर्ष में भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी वायुसेना का एक एफ-16 मार गिराया। एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त होकर एलओसी पार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर गिरा।
वायुसेना अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किये गये हवाई हमले के बाद से तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दिये
मुंबई में भारत के पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान की तरफ से पानी में किये जाने वाले किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिये तैयारी के उच्चस्तर पर है।
भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के शिविरों को निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने बुधवार को प्रतिक्रिया करते हुए नियंत्रण रेखा पार कर सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा, “नौसेना को उच्च स्तर की तैयारी के साथ तैनात रखा गया है और वह पाकिस्तानी नौसेना द्वारा किये जाने वाले किसी भी दुस्साहस पर लगाम लगाने और उसे विफल करने के लिये सतह पर, समुद्र के नीचे और हवा में पूरी तरह तैयार है।”
उन्होंने कहा, “नौसेना ने जरूरत पर दृढ़, त्वरित और कड़ी प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है। हम राष्ट्र और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिये सेना और वायुसेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।”
attacknews.in