मुंबई 21 दिसंबर । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के पाये जाने से यूरोपीय बाजार में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में भूचाल आ गया जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी की गिरावट रही। इससे निवेशकों को करीब 6.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,406.73 अंक फिसलकर 45,553.96 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 432.15 अंक उतरकर 13,328.40 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली का असर छोटी और मझाैली कंपनियों पर भी दिखा जहाँ बीएसई का मिडकैप 736.20 अंक गिरकर 17,064.98 अंक पर और स्मॉलकैप 812.11 अंक उतरकर 16,956.99 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूह गिरावट में रहे। धातु समूह में सबसे अधिक 6.05 प्रतिशत और आईटी में सबसे कम 1.69 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3,192 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2,433 गिरावट में और 592 बढ़त में रहे जबकि 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
चौतरफा बिकवाली से बीएसई का बाजार पूँजीकरण 1,85,38,636.70 करोड़ रुपये से 6,59,313.65 करोड़ रुपये घटकर 1,78,79,323.05 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को 6.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
वैश्विक स्तर पर भी यूरोपीय बाजारों में अधिक बिकवाली देखी गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.73 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.51 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.18 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 प्रतिशत की गिरावट में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.76 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।