नयी दिल्ली 09 मई । भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लगभग 4200 टन ऑक्सीज़न की आपूर्ति की जा चुकी है।
भारतीय रेलवे ने यह आपूर्ति 268 से अधिक टैंकरों में की गई। अब तक 68 ऑक्सीज़न एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी की। इनके माध्यम से अब तक महाराष्ट्र को 293 टन, उत्तर प्रदेश को 1230 टन, मध्य प्रदेश को 271 टन, हरियाणा को 555 टन, तेलंगाना को 123 टन, राजस्थान को 40 टन और दिल्ली को 1679 टन ऑक्सीज़न की आपूर्ति की गई है।
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय रेल वर्तमान समय में मौजूद चुनौतियों का सामना करते हुए और नए उपायों की तलाश के साथ देश के विभिन्न राज्यों की मांग पर तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के अपने अभियान को निरंतर जारी रख लोगों को राहत पहुंचा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय रेल, राज्यों की मांग पर यथासंभव मात्रा और कम से कम समय में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने अब और अधिक शहरों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है और इस क्रम में आज कानपुर में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 80 टन ऑक्सीजन पहुंची।
प्रवक्ता के अनुसार कुछ और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के देर रात अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की संभावना है।