नयी दिल्ली 17 मार्च ।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा को आश्वस्त किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जायेगा बल्कि इसे दुनिया का नम्बर एक रेल नेटवर्क बनाने के लिए अगले 12 वर्षों में इसमें 50 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा और वर्ष 2022 तक रेल नेटवर्क के जरिये कश्मीर और कन्याकुमारी को जोड़ दिया जायेगा।
श्री गोयल ने रेल मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में चार घंटे से अधिक समय तक हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को यह बात कही।
एयर इंडिया को मजबूरी में बेच रहे हैं : पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज लोकसभा में कहा कि सरकार एयर इंडिया को खुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में बेच रही है क्योंकि इसे रोजना 26 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था जो कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण लगायी गयी पाबंदियों के बाद और बढ़ गयी है।
श्री पुरी ने वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020 पर सदन में ढाई घंटे चली चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि कोविड-19 के कारण घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या में 20-30 फीसदी की गिरावट आयी है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा “कोरोना वायरस के कारण उड़ानें रद्द होने से पहले ही एयर इंडिया को हर दिन 26 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था। अब यह घाटा और बढ़ गया होगा।”
सरकार को एयर इंडिया बचाना चाहिए : अधीर
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने एयर इंडिया को बेचे जाने वाले पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े बड़े काम करने का दावा करने वाली सरकार को इसे बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
श्री चौधरी ने वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि क्या सरकार इसे सुधार नहीं सकती है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘शाह है तो संभव है’ की बात करने वाली सरकार क्या एयर इंडिया को नहीं बचा सकती है। क्या सरकार उन्हीं कंपनियों को चलाना चाहती है जो आसानी से चल सके। सरकार को आसमान के महाराजा के नाम से जाने जाने वाले एयर इंडिया को अवश्य बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।