नयी दिल्ली 26 अप्रैल । रेल मंत्रालय ने कोविड महामारी के दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के नौ स्टेशनों पर करीब 2700 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड केयर कोच तैनात किये हैं।
रेल मंत्रालय ने आज यहां बताया कि भारतीय रेलवे ने कोविड महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान अपने 64 हजार बिस्तर क्षमता वाले 4 हजार कोचों को आइसोलेशन यूनिट के रूप में तैयार किया है। अभी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में नौ बड़े स्टेशनों पर169 कोच तैनात किये गये हैं।
वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इन कोविड देखभाल कोचों में 81 कोविड मरीजों का प्रवेश और इसी क्रम में 22 मरीजों की छुट्टी दी गयी। किसी भी कोविड देखभाल सुविधा में कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।