नयी दिल्ली, एक जून । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है।
दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के लिए अपना दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान है।
महापात्र ने कहा कि इसके सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण-पश्चिम मानसनू (जून – सितम्बर) की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मात्रात्मक रूप से, देश में मानसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है। ’’
वर्ष 1961-2010 मानसून की बारिश का एलपीए 88 सेंटीमीटर था।
यूपी में फिर बदलेगा मौसम,आधे राज्य में आंधी पानी का अलर्ट
मई के आखिरी सप्ताह में पूर्वांचल में आंधी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अंगड़ाई लेने को बेकरार है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ बज्रपात के आसार हैं।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अलर्ट के अनुसार बहराइच,श्रावस्ती,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर,देवरिया,गोरखपुर,बलिया,सुलतानपुर,अंबेडकरनगर,जौनपुर,मऊ,गाजीपुर और आजमगढ़ में धूल भरी आंधी और तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है