विशाखपत्तनम 16 मई । भारतीय नौसेना की विशाखापत्तनम की टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर तथा श्रीकालाहस्ती (चित्तूर जिला) में दो बड़े ऑक्सीजन संयंत्रों की मरम्मत करने में कामयाबी हासिल की है।
पूर्वी नौसेना मुख्यालय की ओर से जारी बयान में रविवार को बताया गया कि राज्य प्रशासन के अनुरोध पर पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापत्तनम से नौसेना डोर्नियर विमान द्वारा नौसेना डॉकयार्ड ( जहाज बनाने का स्थान) से विशेषज्ञों की टीमों को एयरलिफ्ट किया और टीमों ने रविवार सुबह ऑक्सीजन संयंत्रों की सफलतापूर्वक मरम्मत की और नौसेना डॉकयार्ड के भीतर निर्मित कुछ एडेप्टरों और सहायक उपकरणों को बदल दिया। इन दोनों संयंत्रयों की मरम्मत हो जाने से आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी।