Home / medical/ medicine/ hospital/ health / भारत में करीब 16 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुके हैं कोरोना वायरस के टीके,सात और राज्यों में भी अगले सप्ताह से लगेगी कोवैक्सीन attacknews.in

भारत में करीब 16 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुके हैं कोरोना वायरस के टीके,सात और राज्यों में भी अगले सप्ताह से लगेगी कोवैक्सीन attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 जनवरी । देश में रविवार सुबह आठ बजे तक कुल 16 लाख (15,82,201) स्वास्थ्यकर्मियों काे कोरोना वायरस (कोविड-19) टीका लगाया जा चुका है।

पिछले 24 घंटों में लगभग 3,512 सत्रों में लगभग दो लाख (1,91,609) लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 27,920 सत्र आयोजित किए गए हैं।

देश में केवल छह दिनों की अवधि में 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। यह संख्या अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में टीके लगाये गये लोगों से अधिक है। ब्रिटेन को इस आंकड़े तक पहुंचने में 18 दिन लगे जबकि अमेरिका को 10 लाख लोगों तक कोरोना वैक्सीन देन में 10 दिन लगे।

राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का आंकड़ा इस प्रकार है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह 1,998, आंध्र प्रदेश 1,47,030, अरुणाचल प्रदेश 6,511 ,असम 13,881, बिहार 76,125, चंडीगढ़ 1,502, छत्तीसगढ 28,732, दादरा और नगर हवेली 345, दमन और दीव 283, दिल्ली 25,811 गोवा 1,561, गुजरात 78,466, हरियाणा 71,297, हिमाचल प्रदेश 13,544,जम्मू-कश्मीर 11,647, झारखंड 14,806, कर्नाटक 1,88,971 ,केरल 53,529, लद्दाख 558, लक्षद्वीप 633 ,मध्य प्रदेश 38,278,महाराष्ट्र 99,885 ,मणिपुर 2,319,मेघालय 2,236, मिजोरम 3,979 ,नगालैंड 3,443 ,ओडिशा 1,52,371, पुड्डुचेरी 1,478, पंजाब 30,319 ,राजस्थान 67,270,सिक्किम 960 ,तमिलनाडु 59,226 ,तेलंगाना 1,10,031, त्रिपुरा 14,252 ,उत्तर प्रदेश 1,23,761, उत्तराखंड 10,514, पश्चिम बंगाल 84,505 और टीके लगवाने वाले अन्य 40,144 हैं।

देश में कोरोना वायरस से उबरने वाले मामलों की संख्या 10,316,786 हैं, जिसके कारण ठीक होने की रिकवरी दर 96.83 प्रतिशत तक पहुंच गई है और यह लगातार बढ़ रही है। ठीक होने वाले नये मामलों में 84.30 फीसदी योगदान 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का है। एक दिन में स्वस्थ होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या केरल की है जहां 5,283 रोगी ठीक हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र 3,694 का नंबर आता है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,849 नये मामले दर्ज किए गये। नये मामलों का 80.67 फीसदी हिस्सा छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का है।

केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक दैनिक नए मामले 6,960 दर्ज किये गये। महाराष्ट्र में 2,697 नये मामले दर्ज किये गये जबकि कर्नाटक में कुल 902 नये मामले दर्ज किये गये। पिछले 24 घंटे के दौरान 155 मौतें हुई हैं और इसमें सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का योगदान 79.35 फीसदी है। महाराष्ट्र में 56 मौतें हुईं। केरल और दिल्ली में क्रमशः 23 और 10 लोगों की मौतें हुई हैं।

सात और राज्यों में भी अगले सप्ताह से लगेगी कोवैक्सीन

अब तक देश के 12 राज्यों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं लेकिन अगले सप्ताह से देश के अन्य सात राज्यों में भी भारत बायोटेक द्वारा निर्मित पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन लगायी जायेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन फिलहाल देश के 12 राज्यों में लोगों को लगायी जा रही है। अगले सप्ताह से देश के सात अन्य राज्यों, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी कोवैक्सीन लगायी जायेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …