नईदिल्ली 30 अक्टूबर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हैं. इस बीच, ‘आजतक’ ने जनता के बीच जाकर लोगों की राय जानी है. इन दोनों राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, किसका प्रदर्शन रहेगा दमदार और किसे जनता बैठाएगी सत्ता की कुर्सी पर, इन सभी सवालों के जवाब आजतक के ओपिनियन पोल में जानिए.
ये सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर किया है. गुजरात में 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच कुल 182 सीटों पर ये सर्वे किया गया है. इसका सैंपल सर्वे 18243 है.
गुजरात में किसे कितना वोट? (पहली स्थिति)
बीजेपी: 48%
कांग्रेस+अल्पेश ठाकोर+जिग्नेश मेवाणी: 38%
हार्दिक समर्थित पार्टी: 2%
अन्य(वाघेला समर्थित पार्टी+AAP):12%
गुजरात में किसे कितनी सीट? (पहली स्थिति, कुल सीट-182)
कांग्रेस+अल्पेश ठाकोर+जिग्नेश मेवाणी: 57-65 सीट
बीजेपी: 115-125 सीट
हार्दिक समर्थित पार्टी: 0 सीट
अन्य(वाघेला समर्थित पार्टी+AAP):0-3 सीट
पहली स्थिति वो है जब कांग्रेस के साथ हार्दिक पटेल नहीं है. यानि जनता से जब ये पूछा गया कि अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ नहीं आते हैं, तो किसे कितने वोट और कितनी सीट मिलेंगी. जबकि दूसरी स्थिति में कांग्रेस के साथ अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी के अलावा हार्दिक पटेल भी शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक, हार्दिक पटेल के साथ आने पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.
गुजरात में किसे कितना वोट? (दूसरी स्थिति)
बीजेपी: 48%
कांग्रेस+अल्पेश ठाकोर+जिग्नेश मेवाणी+हार्दिक पटेल: 40%
अन्य(वाघेला समर्थित पार्टी+AAP):12%
गुजरात में किसे कितनी सीट? (दूसरी स्थिति, कुल सीट-182)
बीजेपी: 110-120 सीट
कांग्रेस+अल्पेश ठाकोर+जिग्नेश मेवाणी+हार्दिक पटेल: 62-71 सीट
अन्य(वाघेला समर्थित पार्टी+AAP):0-3 सीट
क्या मोदी के पीएम बनने से गुजरात को फायदा हुआ?
हां- 66%
नहीं- 31%
नहीं पता/कह नहीं सकते- 3%
गुजरात में क्या नोटबंदी से फायदा हुआ?
हां- 44%
नहीं- 53%
कह नहीं सकते/जानते नहीं-3%
गुजरात में GST पर क्या बोली जनता?
संतुष्ट- 38%
असंतुष्ट- 51%
नहीं पता/कह नहीं सकते- 11%
बीजेपी सरकार से कितने संतुष्ट हैं गुजरात के किसान?
संतुष्ट किसान- 38%
असंतुष्ट किसान- 49%
बेहद गुस्सा- 7%
ज्यादा गुस्सा नहीं- 2%
जानते नहीं- 4%
गुजरात में सीएम की पसंद कौन?
विजय रुपानी(बीजेपी)- 34%
शक्ति सिंह गोहिल(कांग्रेस)- 19%
भरत सिंह सोलंकी(कांग्रेस)-11%
अमित शाह(बीजेपी)- 10%
हार्दिक पटेल(पाटीदार नेता)- 6%
आनंदी बेन(बीजेपी)- 5%
गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपानी 34 फीसदी के साथ गुजरात की जनता ने सीएम पद के लिए पहली पसंद माना है. वहीं कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल को 19 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद किया है.
क्या बुलेट ट्रेन चलानी चाहिए?
हां- 58%
नहीं- 35%
कह नहीं सकते/जानते नहीं- 7%
क्या हैं गुजरात के सबसे बड़े मुद्दे?
महंगाई-31%
रोजगार-24%
विकास-16%
सड़क-9%
पानी-6%
कृषि- 4%
बिजली-3%
गुजरात में 182 विधानसभा सीट
गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने गुजरात के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. आयोग ने बस इतना ही कहा था कि गुजरात में चुनाव 18 दिसंबर से पहले होगा. चुनाव से पहले ही राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस इस राज्य में रैली और जनसभा के जरिए अभी से माहौल बना रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है. उसने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी है. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश के पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी सीटों पर वह कांग्रेस का समर्थन करेगी.