नयी दिल्ली 15 मई । देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटो के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 84.20 फीसदी हो गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 55 हजार 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 82 हजार 276 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,07,423 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 46 लाख 79 हजार 908 हो गया।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी, नये मामले 6430
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले घटकर 6430 तक पहुंचे और इस महामारी के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 337 मरीजों की जानें गयी।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में आज यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी दर सबसे अधिक 11.32 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।
दिल्ली में ताजा संक्रमण के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 66,295 तक पहुंच गयी लेकिन इस अवधि में इस महामारी को 11,592 मरीजों ने मात दी। राजधानी में कुल 56,811 परीक्षणों में ये नये मामले सामने आए, जिनमें 46,744 आरटीपीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट और 10,037 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।
राजधानी में संक्रमितों की अभी तक कुल संख्या 13,87,411 पहुंच गयी और इस महामारी से अभी तक 21,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 7223 कोविड बेड उपलब्ध हैं और 5586 समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं और 547 समर्पित कोविड हेल्थ केयर हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले दिन में 5343 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 4053 को कोरोना की पहली डोज और 1286 को दूसरी डोज दी गयी। ईद-उल-फितर के कारण शुक्रवार को सरकारी केंद्र बंद रहने के कारण टीकाकरण संख्या में कमी आयी है।
राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र हैं। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और यहां केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली हैं।