Home / Economical/ Finance/ Business / इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  ने किया अंतिम उपभोक्ता तक डिजिटल भुगतान हेतु “डाक पे ” सुविधा का शुभारंभ;देश के 1,55,000 डाकघर और 3,00,000 डाक कर्मियों द्वारा दी जायेगी सेवा attacknews.in

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  ने किया अंतिम उपभोक्ता तक डिजिटल भुगतान हेतु “डाक पे ” सुविधा का शुभारंभ;देश के 1,55,000 डाकघर और 3,00,000 डाक कर्मियों द्वारा दी जायेगी सेवा attacknews.in

नईदिल्ली 21 दिसंबर। डाक विभाग (DoP) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने एक नए डिजिटल भुगतान ऐप “डाक पे” का अनावरण किया । देश के अंतिम कोने तक डिजिटल वित्तीय समावेशन को पहुंचाने के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में डाक पे को पुरे भारत में लॉन्च किया गया है।

डाक पे केवल एक डिजिटल भुगतान एप नहीं है बल्कि यह इंडिया पोस्ट और आईपीपीबी द्वारा डाक विभाग के पुरे भारत में फैले विशाल विश्वशनीय नेटवर्क के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की वित्तीय आवश्यकता जैसे प्रियजनो को पैसा भेजना (डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर – DMT), QR कोड स्कैन कर सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान करना( वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI की सहायता से ), बायो-मेट्रिक की सहायता से AePS और अन्तरबैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने के साथ साथ ग्राहकों के लिए यूटिलिटी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराता है।

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी और कानून और न्याय मंत्री, श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया की नेशनल लॉकडाउन के समय इंडिया पोस्ट ने विभिन्न डाक सेवाओं को डिजिटली और फिजिकली राष्ट्र तक पहुंचाया है। डाक पे के शुभारंभ से न केवल बैंकिंग सुविधाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच उपलब्ध होगी बल्कि इन्हे डोर-स्टेप पर भी प्राप्त किया जा सकेगा । मेरा दृढ़ मानना है कि डाक विभाग के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के द्वारा ऑनलाइन भुगतान और सेवाओं की होम डिलीवरी से माननीय प्रधान मंत्री के आर्थिक समावेशी मिशन आत्मा निर्भर भारत की और यह एक बड़ी छलांग होगी।।

श्री प्रदीप कुमार बिसोई, सचिव और अध्यक्ष, आईपीपीबी बोर्ड ने बताया कि, डाक पे विश्वसनीय डाकिये की मदद से सहायक मोड में अथवा मोबाइल एप्प की मदद से सभी ग्राहकों को बैंकिंग और भुगतान उत्पादों का सरलीकृत समाधान उपलब्ध कराता है। डाक पे वास्तव में हर भारतीय की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय समाधान है।

”श्री जे वेंकटरामु, एमडी और सीईओ, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने कहा- डाक पे का शुभारंभ आईपीपीबी (IPPB ) की यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ” हमारा आदर्श वाक्य है – प्रत्येक ग्राहक महत्वपूर्ण है, प्रत्येक लेनदेन महत्वपूर्ण है और प्रत्येक जमा मूल्यवान है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में-
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना डाक विभाग के तहत की गई है| IPPB को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर, 2018 को भारत सरकार के 100% इक्विटी स्वामित्व के साथ संचार मंत्रालय ने लॉन्च किया गया था। बैंक की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, सस्ते और भरोसेमंद बैंक के उद्देश्य से की गई है।

IPPB का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की लास्ट माइल कनेक्टिविटी जिसमे 1,55,000 डाकघर (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,35,000) और 3,00,000 डाक कर्मियों के माध्यम से जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है की बाधाओं को दूर करना है।

IPPB की पहुंच और इसका ऑपरेटिंग मॉडल, भारत स्टैक के प्रमुख स्तंभों पर बनाया गया है CBS- एकीकृत स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस से पेपर लेस बैंकिंग ग्राहक के दरवाजे (डोर स्टेप ) पर सरल और सुरक्षित तरीके से प्रदान कि जाती है। बैंकिंग आवश्यकताओं को धयान में रखते हुए IPPB 13 भाषाओ में सरल और सस्ता बैंकिंग समाधान प्रदान करता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कम नकदी अर्थव्यवस्था के लिए एक भरपाई प्रदान करने और डिजिटल इंडिया मिशन में अपना योगदान देने लिए प्रतिबद्ध है। भारत तब समृद्ध होगा जब हर नागरिक के पास आर्थिक रूप से सुरक्षित और सशक्त बनने का समान अवसर होगा। हमारा सोचना है – हर ग्राहक महत्वपूर्ण है; प्रत्येक लेनदेन अर्थपूर्ण है, और प्रत्येक जमा मूल्यवान है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चीन की टेस्ला कंपनी ने बना दी दुर्घटना करने वाली कार;क्रूज कंट्रोल को ठीक करने को चीन में 2,85,000 वाहन वापस मंगाएगी टेस्ला attacknews.in

चीन की टेस्ला कंपनी ने बना दी दुर्घटना करने वाली कार;क्रूज कंट्रोल को ठीक करने को चीन में 2,85,000 वाहन वापस मंगाएगी टेस्ला

जल्द होगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण,कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति ने किया विचार-विमर्श attacknews.in

जल्द होगा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण,कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति ने किया विचार-विमर्श

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट attacknews.in

कोरोना काल में भारत सरकार के ऊपर चढ़ा खरबों रूपये का ॠण:1,16,21,781 करोड़ रूपये की देनदारियां,जारी की सरकार ने लोक (सार्वजनिक) ॠण प्रबंधन रिपोर्ट

कोरोना के कारण लगी पाबंदियों का असर आवक और लदान पर पड़ने से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई मई में बढ़कर 6.3% पर, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर attacknews.in

नईदिल्ली 14 जून ।मई के महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच …

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in

कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल …