नयी दिल्ली 07 अगस्त । देश में पिछले नौ दिनों से कोरोना संक्रमितों की लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक 13.78 लाख इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं तथा अभी छह लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
भारत कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है और देश में स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 62,538 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,27,075 पर पहुंच गयी। फिलहाल 6,07,384 सक्रिय मामले है तथा अब तक 13,78,105 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं। इसी अवधि में 49,769 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 13,78,105 पर पहुंच गयी।
इस दौरान हालांकि 886 संक्रमित मरीजों की जानें भी गयी , जिससे मृतकों का आंकड़ा 41,585 पर पहुंच गया।
मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में 11,883 की वृद्धि दर्ज की गयी हैं जबकि मृत्यु दर में कमी दर्ज की गयी है और यह अब तक सबसे कम 2.05 प्रतिशत पर पहुंच गयी हैं।
भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले, कुल मामले बीस लाख के पार पहुंचे
भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी।
देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा।
यह लगातार नौवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए।
बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई।
साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है। देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अगस्त तक कोविड-19 के लिए 2,27,88,393 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,39,042 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।