Home / अंतराष्ट्रीय / अजीत डोभाल द्वारा चीनी विदेश मंत्री को सुनायी खरी खरी बात के आगे चीन ने शांति और स्थिरता के लिये गलवान घाटी से पीछे हटने की बात स्वीकारी attacknews.in

अजीत डोभाल द्वारा चीनी विदेश मंत्री को सुनायी खरी खरी बात के आगे चीन ने शांति और स्थिरता के लिये गलवान घाटी से पीछे हटने की बात स्वीकारी attacknews.in

नयी दिल्ली, 06 जुलाई ।लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत एवं चीन की सेनाओं के बीच दो माह से अधिक समय से जारी गतिरोध एवं सीमित संघर्ष के बाद रविवार को पहली बार दोनों देशों के बीच टेलीफोन पर विशेष प्रतिनिधियों के स्तर की बातचीत हुई जिसमें चीन ने भारत के कड़े रुख के आगे स्वीकार किया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने सामने खड़ी सेनाओं को पूरी तरह से हटाना एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करना जरूरी है।

भारत चीन सीमा मसले पर दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री एवं स्टेट काउंसलर वांग यी ने दोनों देशों के पश्चिमी सीमा सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में हाल में हुई गतिविधियों पर खुल कर साफ साफ शब्दों में बातचीत की जिसमें श्री डोभाल ने कड़ा रुख अपनाया और कहा कि चीनी सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान हर हाल में करना होगा।

विदेश मंत्रालय के आज जारी एक बयान के अनुसार दोनों प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति व्यक्त कि दोनों पक्षों को अपने नेताओं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कायम सम्मति का पालन करना चाहिए कि सीमा पर शांति एवं स्थिरता बनाये रखना हमारे द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति के लिए आवश्यक है और दोनों पक्षों को मतभेदों को विवाद में नहीं बदलने देना चाहिए। इसलिए वे इस बात पर सहमत हो गये कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना को एक दूसरे के सामने से पूरी तरह से हटाना और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करना जरूरी है।

इस संबंध में उन्होंने माना कि दोनों पक्षों को यह काम शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित करना जरूरी है। दोनों पक्ष चरणबद्ध ढंग से सीमावर्ती क्षेत्रों से सेनाओं को हटायेंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान एवं अनुपालन कड़ाई से करना चाहिए और एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्ष भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए मिल कर काम करेंगे जो सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता में व्यवधान डाले।

दोनों विशेष प्रतिनिधियों ने इस बात पर भी सहमति जतायी कि दोनों ओर के कूटनीतिक एवं सैन्य अधिकारियों को बातचीत जारी रखनी चाहिए। भारत चीन सीमा मामलों पर समन्वय एवं परामर्श की कार्यप्रणाली के फ्रेमवर्क में बनी समझ को क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि उपरोक्त परिणाम हासिल हो सकें। यह भी सहमति बनी कि दोनों विशेष प्रतिनिधि भारत चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों एवं प्रोटाेकॉल के अनुरूप स्थायी शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करते रहेंगे।

भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों में पीछे हटने पर सहमत

भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों को जल्द पीछे हटाने और तनाव कम करने पर सहमति जतायी है जिससे पूर्वी लद्दाख में ‘शांति की पूरी तरह से बहाली’ की जा सके।

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, “ सीमा मुद्दे पर भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर में हाल के घटनाक्रम पर बेबाक और विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया।

टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने इस बात को माना कि उन्हें दोनों देशों के नेताओं के बीच सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए बनी सहमति के अनुरूप आगे बढना होगा क्योंकि द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के लिए सीमा पर शांति जरूरी है। इस बात का भी उल्लेख किया गया कि उन्हें मतभिन्नता को विवाद नहीं बनने देना है।

वक्तव्य में कहा गया है, “ उन्होंने माना कि सीमा पर पूरी तरह शांति बहाली के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाना और सीमा पर तनाव कम करना जरूरी है। ” दोनों पक्षों को सुनिश्चित करना होगा कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाये जायें। ”

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा का सख्ती से सम्मान करना होगा और यथास्थिति को बदलने के लिए एकतरफ कदम नहीं उठाये जाने चाहिए। भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए जिससे सीमा पर अशांति पैदा हो।

दोनों विशेष प्रतिनिधियों ने इस बात पर भी सहमति जतायी कि दोनों पक्षों के राजनयिक तथा सैन्य अधिकारियों को स्थापित चैनलों के माध्यम से बातचीत जारी रखनी चाहिए। वे इस बात पर भी सहमत हुए कि दोनों विशेष प्रतिनिधि द्विपक्षीय समझौतों तथा प्रोटोकाल के अनुरूप सीमा पर पूरी तरह से शांति बहाली के लिए बातचीत जारी रखेंगे।

इस बीच सूत्रों के अनुसार दोनों सेनाओं के कोर कमांडरों के बीच गत 29 जून को हुई बातचीत और शर्तों के अनुरूप दोनों देशों के सैनिकों ने आज गलवान घाटी क्षेत्र से पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू की।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी