जयपुर 22 सितंबर । थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरुरत बताते हुए कहा है कि उसकी बर्बरता के खिलाफ सेना ने कार्रवाई की हैं।
श्री रावत आज यहां सेना की 61 कैवेलरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से यह बात कही। जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान सेना की सीमा सुरक्षा बल जवान के साथ की गई बर्बरता के बाद हमने भी उसके खिलाफ कार्रवाई की लेकिन दोहराना चाहूंगा कि हमने कोई बर्बरता की कार्रवाई नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि बिना बर्बरता का सहारा लिए हमें पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा।
उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान के बारे में कहा कि राफेल देश की जरुरत हैं और हर सेना को अत्याधुनिक हथियारों की जरुरत होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी एक हथियार के बिना गुजारा नहीं होता है लेकिन इसमें ज्यादा विलंब होना सेना के लिए ठीक नहीं हैं।
पाकिस्तान के साथ बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।attacknews.in