नयी दिल्ली 14 अगस्त । थाेक बाजार में आवक बनी रहने और मांग टूटने से जुलाई 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.58 प्रतिशत नकारात्मक दर्ज की गयी है जबकि आलू और दालों के दाम उछलने से खाद्य थोक मुद्रास्फीति की दर 4.32 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि मौजूदा वर्ष में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर जुलाई में 0.58 प्रतिशत नकारात्मक रही है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने यह आंकड़ा 1.17 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जून 20़20 में थोक मुद्रास्फीति दर 1.81 प्रतिशत नकारात्मक रही थी।
हालांकि जुलाई 2020 में खाद्य पदार्थों का बाजार तेजी में रहा है। आलोच्य माह में खाद्य थोक मुद्रास्फीति की 4.32 प्रतिशत रही है जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 3.05 प्रतिशत था।
आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2020 में मोेटे अनाज के दाम 0.75 प्रतिशत, धान के 3.75 प्रतिशत, गेंहू के 2.67 प्रतिशत, दाल के 10.24 प्रतिशत, सब्जी के 8.20 प्रतिशत, आलू के 69.07 प्रतिशत , फल के 3.03 प्रतिशत, दूध के 4.61 प्रतिशत तथा अंडा, मांस और मछली के 5.27 प्रतिशत बढ़े हैं। हालांकि प्याज के 25.56 प्रतिशत गिर गये हैं।
दूसरी ओर इसी माह में खनिज के दाम 7.76 प्रतिशत, कच्चा तेल के 25.56 प्रतिशत, एलपीजी 5.72 प्रतिशत, पेट्रोल के 13.87 प्रतिशत और हाई स्पीड डीजल के 15.02 प्रतिशत गिर गये हैं।
आलोच्य माह में तंबाकू उत्पाद के दाम 2.95 प्रतिशत बढ़ गये है जबकि कपडा के दाम 4.79 प्रतिशत, परिधान के 0़ 51 प्रतिशत, चमडा और संबंधित उत्पाद के 0.34 प्रतिशत, काष्ठ और संबंधित उत्पाद के 0.52 प्रतिशत, कागज एवं संबंधित उत्पाद के 1.64 प्रतिशत, प्लास्टिक उत्पाद के 1.37 प्रतिशत और आधार धातु के 2.62 प्रतिशत कम हुए हैं।
जुलाई में थाेक मुद्रास्फीति की दर शून्य से नीचे
बाजार में आवक बनी रहने और मांग टूटने से जुलाई 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.58 प्रतिशत नकारात्मक दर्ज की गयी है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि मौजूदा वर्ष में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर जुलाई में 0.58 प्रतिशत नकारात्मक रही है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने यह आंकड़ा 1.17 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जून 20़20 में थोक मुद्रास्फीति दर 1.81 प्रतिशत नकारात्मक रही थी।
हालांकि जुलाई 2020 में खाद्य पदार्थों का बाजार तेजी में रहा है। आलोच्य माह में खाद्य थोक मुद्रास्फीति की 4.32 प्रतिशत रही है जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 3.05 प्रतिशत था।